Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डुमरांव की कैप्टन बिटिया गणतंत्र दिवस परेड का करेगी नेतृत्व

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 05 Dec 2018 06:46 PM (IST)

    अनुमंडल अंतर्गत सिमरी प्रखंड के छोटका राजपुर गांव निवासी व कैप्टन बिटिया शिखा सुरभि दिल्ली के अशोक राजपथ पर 26 जनवरी को राष्ट्रीय परेड समारोह में बिहार का नाम रोशन करेगी।

    डुमरांव की कैप्टन बिटिया गणतंत्र दिवस परेड का करेगी नेतृत्व

    बक्सर । अनुमंडल अंतर्गत सिमरी प्रखंड के छोटका राजपुर गांव निवासी व कैप्टन बिटिया शिखा सुरभि दिल्ली के अशोक राजपथ पर 26 जनवरी को राष्ट्रीय परेड समारोह में बिहार का नाम रोशन करेगी। कैप्टन शिखा भारतीय सेना की महिला टुकड़ी कोर ऑफ सिग्नल डेयर डेविल्स का नेतृत्व करेगी। वह बाइक पर खड़ी होकर करतब दिखाते हुए राष्ट्रपति को सलामी देगी। इसको लेकर शिखा दिल्ली में परेड का लगभग सात घंटों तक अभ्यास कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर पदस्थापित शिखा पंजाब के भ¨टडा में पोस्टेड हैं। पहली बार राष्ट्रीय परेड में महिला टुकड़ी का नेतृत्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसको लेकर डुमरांव और इसके पैतृक गांव छोटका राजपुर का सम्मान भी बढ़ा है। कैप्टन शिखा के पिता शैलेंद्र कुमार ¨सह ने बताया कि वह बचपन से ही साहसिक कार्य और खेलकूद में काफी रूचि लेती थी। शिखा सुरभि इसके लिए मार्शल आर्ट, कराटे, बॉ¨क्सग, पर्वतारोहण और बाइक राइ¨डग में भी अपनी पहचान बनाई। सेना अधिकारी के पद पर रहते हुए शिखा ने महिला बॉ¨क्सग में ऑल इंडिया प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता रही है। सेना की ओर से यह दो बार पर्वतारोहण और एडवेंचर स्पोर्ट का प्रशिक्षण प्राप्त कर भूटान तक मोटरसाइकिल से यात्रा कर चुकी है। पिछले बीस वर्षो से इसके पिता डुमरांव स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में मकान बनाकर रहते आ रहे हैं। कैप्टन बिटियां डुमरांव स्थित अपने आवास पर जब भी कभी आती हैं तो बालिकाओं को भविष्य में सर्वोच्च पद पाने के लिए प्रेरित करती रहती हैं। 'जागरण' से बातचीत करते हुए कैप्टन बिटिया ने बताया कि मुझे गर्व है कि मुझे सेना के कोर ऑफ सिग्नल में पहली महिला चुना गया, जो अशोक राजपथ पर ढाई किलोमीटर राष्ट्रीय परेड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान को बाइक पर खड़ी होकर मंच का सलामी देते हुए जाना है।

    डुमरांव की धरती से है लगाव भारतीय सेना में कैप्टन पद पर रहने वाली शिखा सुरभि डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी प्रखंड क्षेत्र के छोटका राजपुर गांव निवासी शैलेंद्र कुमार ¨सह की बेटी है। कुल तीन भाई बहनों में शिखा सबसे बड़ी है। इसकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा हजारीबाग से हुई, जबकि इंटर दिल्ली से होने के बाद और बी-टेक की पढ़ाई जयपुर से पूरी करने के बाद 2013 में सेना अधिकारी के रूप में चुनी गई। वर्ष 2014 में पहला परेड में शामिल होने का मौका मिला। शिखा सुरभि के पिता शैलेंद्र कुमार ¨सह और हजारीबाग में शिक्षिका माता किरण ¨सह ने गर्व महसूस करते हुए जानकारी दी कि कैप्टन बिटिया 26 जनवरी 2019 को अशोक राजपथ नई दिल्ली में ढाई किलोमीटर लंबी परेड में कोर ऑफ सिग्नल का प्रतिनिधित्व करेगी।