एम्बुलेंस चाहिए तो अब सीधे चालक को करें फोन
सरकार 102 एम्बुलेंस सेवा गरीबों को मुफ्त उपलब्ध करा रही है। जबकि, अन्य को इसके लिए पैसा देना पड़ता है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि इस सेवा का लाभ बहुत कम लोग ही ले पा रहे हैं।
बक्सर । सरकार 102 एम्बुलेंस सेवा गरीबों को मुफ्त उपलब्ध करा रही है। जबकि, अन्य को इसके लिए पैसा देना पड़ता है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि इस सेवा का लाभ बहुत कम लोग ही ले पा रहे हैं। खास बात यह कि 102 एम्बुलेंस सेवा के लिए उस पर कॉल करने पर कई बार वह लगता भी नहीं है या फिर कई बार सही रिस्पांस नहीं मिलता है। इस परिस्थिति में जिलाधिकारी राघवेन्द्र ¨सह ने जिले के सभी एम्बुलेंस चालकों का मोबाइल नंबर जारी करने का निर्णय लिया है। इस तरह अब एम्बुलेंस के लिए सीधे चालक को ही फोन करना होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी एम्बुलेंस चालकों का मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा। उनके मोबाइल नंबरों की लिस्ट बनाई जा रही है। इसके लिए विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। लिस्ट बन जाने के उपरांत उसे जिले के हर स्वास्थ्य केन्द्र पर चस्पा दिया जाएगा। ताकि, लोगों को एम्बुलेंस बुलाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। अभी इसके बारे में एक तरफ जहां लोगों में जागरूकता का अभाव है। वहीं, कई बार लोगों के फोन करने के बाद भी इसका रिस्पांस उन्हें नहीं मिल रहा है। इस परिस्थिति में सभी चालकों का नंबर जारी करने का निर्णय लिया गया है। ताकि, जरूरत के समय लोग आसानी से संपर्क कर सकें। डीएम ने भी लगाया था 102 पर फोन
102 एम्बुलेंस पर बात नहीं होने की शिकायत आए दिन रहती है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस तरह की शिकायत उनके पास भी आई है। हद तो यह कि एक बार जिलाधिकारी ने इस व्यवस्था को जांचने के लिए खुद भी फोन लगाया लेकिन, संयोग से जिलाधिकारी का फोन भी 102 एम्बुलेंस सेवा से कनेक्ट नहीं हो पाया। क्या है 102 एम्बुलेंस सेवा
102 एम्बुलेंस सेवा सरकारी एम्बुलेंस सेवा है। इसके तहत गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं, वरिष्ठ नागरिकों, बीपीएल कार्डधारी, दुर्घटनाग्रस्त मरीजों, कालाजार मरीजों और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत रेफर किए गए बच्चों को एंबुलेंस की मुफ्त सेवा मिलती है। बताया जाता है कि इसके अंदर जीवनरक्षक सभी तरह के उपकरण लगाए गए हैं, जिससे मरीजों को अस्पताल लाने में कोई परेशानी नहीं हो। कैसे मिलता है सेवा का लाभ
102 तीन अंकों का टॉल फ्री नंबर है। इस पर फोन करने से किसी प्रकार का शुल्क या पैसा नहीं लगता है। बताया जाता है कि 102 एम्बुलेंस सेवा पर फोन करने पर उधर से ऑपरेटर आपके लोकेशन और मोबाइल नंबर की जानकारी लेता है। फिर आपके नजदीक में स्थित एम्बुलेंस को आपके घर तक जाने के लिए कहता है। इस तरह से फोन करने के आधे घंटे के अंदर एम्बुलेंस आपके पास आ जाती है।
सरकार की 102 एम्बुलेंस सेवा मरीजों के लिए अच्छी व्यवस्था है। खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए। 102 एम्बुलेंस पर कॉल करने पर एम्बुलेंस को गर्भवती महिला को घर से अस्पताल और अस्पताल से फिर घर तक छोड़ना है। परन्तु, जिले में बहुत कम लोग इसका इस्तेमाल कर पाते हैं।
राघवेन्द्र ¨सह, जिलाधिकारी, बक्सर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।