Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rain in Bihar: आखिर बक्सर में जून में कम बारिश क्यों हुई? ये बड़ी वजह आई सामने; पढ़ें मौसम विभाग का नया अपडेट

    Rain in Buxar बिहार के बक्सर में में जून में 60 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस बार गर्मी सीजन में पहली बारिश 19-20 जून को हुई। वैसे तो मानसून के बादलों का जिले में आगमन अमूमन 16-17 जून को हो जाता है। स महीने औसत 42.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है जबकि माह का सामान्य वर्षापात का आंकड़ा 107 मिलीमीटर का है इस महीने में 60.02 प्रतिशत कम बारिश हुई।

    By Shubh Narayan Pathak Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 03 Jul 2024 04:51 PM (IST)
    Hero Image
    बक्सर में इस बार कम बारिश हुई (जागरण)

    जागरण संवाददाता, बक्सर। Rain in Bihar: प्री-मानसून की वर्षा का बक्सर में बुरा हाल रहा है। इसके कारण जिला में रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ी है। पूरे गर्मी सीजन में पहली बारिश 19-20 जून को हुई। जबकि पहली बारिश 16-17 जून को हो जाती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन इस बार जिले में मानसून के बादलों का प्रवेश लगभग 10 दिन देर से 28 तारीख को हुआ है। इस महीने औसत 42.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि माह का सामान्य वर्षापात का आंकड़ा 107 मिलीमीटर का है, यानी कि इस महीने में 60.02 प्रतिशत कम बरसे।

    लेकिन हाल-फिलहाल में हुई वर्षा और आसमान में उमड़-घुमड़ करते बादलों से तापमान में गिरावट आई है। जिससे बहरहाल लोगों को प्रचंड गर्मी से निजात मिली है। सोमवार को मौसम का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इधर, मौसम विभाग ने मानसूनी सक्रियता में अगले पांच दिन में कमोवेश वर्षा होने का अंदेशा जताया है। प्रस्तुत है बक्सर से गिरधारी अग्रवाल की रिपोर्ट...

    माह में किस तारीख को कितनी बारिश हुई

    कहने को तो जून में छह दिन वर्षा हुई है। लेकिन 20 जून को छोड़कर बाकी के तारीखों में ये सभी प्रखंड को नहीं भिगो सके। जिसमें मानसून से पहले जून की 19 तारीख को 1.5 मिमी., 20 को 13 मिमी., 25 को 6.5 और 26 को 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है। वहीं, मानसून के बादलों की सक्रियता में 28 तारीख को 10 मिलीमीटर और 30 को 11.4 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। आसमान में बादलों की सक्रियता बनी हुई है और इससे वर्षा होने की उम्मीद भी दिख रही है।

     लक्ष्य के करीब पहुंचा धान के बिचड़ा का आच्छादन

    जिला कृषि कार्यालय के रिपोर्ट के मुताबिक जून में धान बिचड़ा के आच्छादन का काम जिले में 94.37 प्रतिशत पूरा हो चुका है, जो लक्ष्य के करीब है। जिसमें इटाढ़ी एवं राजपुर में सबसे अधिक और सिमरी, चक्की, केसठ आदि प्रखंडों में लगभग 70 प्रतिशत से कम हो सका है।

     जून में क्रमवार प्रखंडों में वर्षा

    चौगाई 89.6 मिलीमीटर

    राजपुर 75.8 मिलीमीटर

    चक्की 64.6 मिलीमीटर

    केसठ 59.2 मिलीमीटर

    नवानगर 37.0 मिलीमीटर

    ब्रह्मपुर 33.0 मिलीमीटर

    बक्सर 31.6 मिलीमीटर

    चौसा 28.4 मिलीमीटर

    सिमरी 19.6 मिलीमीटर

    डुमरांव 19.2 मिलीमीटर

    इटाढ़ी 12.6 मिलीमीटर

    इंसेट,

    माह में बारिश का आंकड़ा

    माह का सामान्य वर्षापात 107.0 मिलीमीटर

    30 जून तक औसत वर्षापात 42.8 मिमी

    विचलन प्रतिशत 60.2

    ये भी पढ़ें 

    Bihar Teacher Salary: बिहार में शिक्षकों का जुलाई का वेतन कैसे बनेगा? नई जानकारी आई सामने; लापरवाही से कटेगी सैलरी

    Bihar Teacher News: उपस्थिति बनाने के लिए खेत और छत पर भटक रहे गुरुजी, शिक्षा विभाग के नए नियम ने किया शिक्षकों को परेशान