बक्सर में बहन के घर से लौट रहे थे RJD नेता, घात लगाए बैठे बदमाशों ने मारी गोली
बक्सर के बगेन थाना क्षेत्र में बुधवार रात अपराधियों ने राजद नेता ददन आजाद पासवान को गोली मार दी। ददन अपनी बहन के घर से लौट रहे थे तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला किया। गोली लगने के बावजूद वे बाइक चलाकर भागने में सफल रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं है।

संवाद सहयोगी, ब्रह्मपुर (बक्सर)। पहले से घात लगाकर छिपे अपराधियों ने बाइक नहीं रोकने पर अधिवक्ता और राजद नेता को गोली मार दी। लेकिन गोली से घायल होने के बाद भी राजद नेता ददन आजाद पासवान तेजी से बाइक चलाकर भाग जाने में सफल हो गए।
घटना बगेन थाना के भदवर और बराढ़ी मार्ग में बुधवार की रात लगभग 10:00 बजे की है। घर पहुंचने पर स्वजन उन्हें तुरंत इलाज के लिए पटना चले गए, जहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि सोनवर्षा थाना क्षेत्र के सलसला गांव निवासी ददन आजाद पासवान भदवर अपनी बहन के घर गए थे। बहन से मुलाकात के बाद बाइक पर सवार होकर अपने एक दोस्त के साथ वापस अपने गांव जा रहे थे। बीच रास्ते में ही अपराधियों ने सड़क मार्ग पर अवरोध खड़ा कर पेड़ की ओट में छिपे हुए थे।
पहले तो बाइक रोकने का प्रयास किया और नहीं रोकने पर गोली मार दी। गोली बाइक चला रहे ददन आजाद पासवान के कमर के ऊपर पीठ में लगी। गोली लगने से घायल होने के बाद भी ददन ने हिम्मत नहीं हारी और तेजी से गाड़ी चलाते हुए अपने घर पहुंच जाने में सफल हुए।
घटना का कारण ज्ञात नहीं है। लेकिन संभावना इस बात की है कि अपराधी लूट की नीयत से ही सड़क पर अवरोध खड़ा कर दिए थे और लूट में सफल नहीं होने के बाद गोली मार दी।
हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची। बगेन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना का कारण ज्ञात नहीं हो सका और पीड़ित व्यक्ति का किसी के साथ विवाद भी नहीं है। वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर अपराधियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।