Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bhumi: नीतीश सरकार ने जमीन मालिकों को दी बड़ी राहत, राजस्व महा अभियान की लास्ट डेट बढ़ाई

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 06:24 PM (IST)

    चौसा अंचल प्रशासन ने राजस्व महा अभियान के तहत रैयतों को 15-20 सितंबर तक आवेदन जमा करने का अवसर दिया है ताकि जमाबंदी सुधार और उत्तराधिकार संबंधी समस्याओं का समाधान हो सके। डुमरांव में आयोजित शिविर में 101 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें जमाबंदी बंटवारा और उत्तराधिकार से जुड़े मामले शामिल थे। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है।

    Hero Image
    नीतीश सरकार ने जमीन मालिकों को दी बड़ी राहत, राजस्व महा अभियान की लास्ट डेट बढ़ाई

    संवाद सहयोगी, चौसा (बक्सर)। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत चल रहे राजस्व महा अभियान शिविर में उन रैयतों के लिए सुनहरा अवसर दिया गया है, जो अब तक अपने-अपने पंचायत में लगे शिविरों में सुधार से संबंधित कागजात जमा नहीं कर पाए थे। चौसा अंचल प्रशासन ने ऐसे किसानों व रैयतों की सुविधा को देखते हुए आवेदन जमा करने की नई तिथि निर्धारित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभारी सीओ उद्धव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन रैयतों की जमाबंदी सुधार, उत्तराधिकार या बटवारा से संबंधित आवेदन अब तक लंबित रह गए हैं, वे 15 से 20 सितंबर तक चौसा अंचल कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

    उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल लोगों को भूमि संबंधी समस्याओं से मुक्ति दिलाने और राजस्व अभिलेखों में सुधार के उद्देश्य से की गई है।

    अंचल प्रशासन ने सभी संबंधित रैयतों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि में कार्यालय पहुंचकर आवश्यक कागजात जमा करें, ताकि उनकी समस्याओं का शीघ्र निपटारा हो सके।

    अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह अवसर छूटे हुए लोगों के लिए आखिरी मौका है, इसलिए सभी लाभार्थी समय पर आवेदन जमा करें।

    डुमराव में राजस्व महा अभियान, विशेष शिविर में प्राप्त हुए 101 आवेदन

    डुमरांव के स्थानीय अंचल कार्यालय पर राजस्व महा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शहरी क्षेत्र के लोगों की राजस्व संबंधी शिकायतों का समाधान करने का उद्देश्य था। शिविर में प्रभारी अंचल पदाधिकारी कुमार दिनेश और राजस्व कर्मचारी संजय यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

    शिविर में कुल 101 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें विभिन्न राजस्व संबंधी समस्याओं को शामिल किया गया। राजस्व कर्मचारी संजय यादव ने बताया कि शिविर में जमाबंदी सुधार के लिए 35, छूटे हुए जमाबंदी के 43, बटवारा संबंधी 8 और जमाबंदी उत्तराधिकार के 15 आवेदन प्राप्त हुए।

    उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राजस्व महा अभियान के तहत ऑनलाइन आवेदन भी स्वीकार किए जा रहे हैं, जिससे लोगों को सुविधा हो रही है। प्रभारी अंचल पदाधिकारी कुमार दिनेश ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य सभी रैयतों की जमाबंदी संबंधी त्रुटियों को दूर करना है।

    इसके लिए सभी राजस्व कर्मचारी विशेष रूप से कार्य कर रहे हैं, ताकि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। इसके साथ ही, अगले विशेष शिविर का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 सितंबर को अंचल कार्यालय में किया जाएगा।