PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त को लेकर आया अहम अपडेट, इस दिन मिलेंगे 2000 रुपये
बक्सर में कृषि विभाग ने 2 अगस्त को पीएम किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त जारी होने पर ग्राम किसान समृद्धि केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 20500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित करेंगे। किसानों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

जागरण टीम, बक्सर/पटना। दो अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan Yojana 20th Installment) जारी करेंगे।
इसको लेकर कृषि विभाग ने कृषि विज्ञान केंद्र को दो अगस्त को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपने-अपने ग्राम किसान समृद्धि केंद्रों पर 50 से 100 किसानों को उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री का निर्धारित कार्यक्रम वाराणसी के बनौली प्रखंड के सेवापुरी में होगा।
प्रधानमंत्री वहीं से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त की राशि देश के 9.7 करोड से अधिक पात्र लाभर्थियों के बीच हस्तांरित करेंगे। इसके तहत 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की जाएगी। पात्र किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये की राशि ट्रांसफर होगी।
शिवराज दो अगस्त को आएंगे पटना, किसान कार्यशाला को करेंगे संबोधित : विजय सिन्हा
बिहार के पीएम किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी किसानों को संबोधित करने शनिवार (दो अगस्त) को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पटना आएंगे। एक दिवसीय बिहार यात्रा में शिवराज पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 20वीं किस्त वितरण पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम को गांधी मैदान के पास स्थित बापू सभागार में संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उप मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बुधवार को नई दिल्ली में मुलाकात की। सिन्हा ने बताया कि दो अगस्त को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में पीएम किसान सम्मान निधि योजना कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा, ताकि राज्य के दूरस्थ अंचलों के किसान भी इसका लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम में प्रदेश के प्रगतिशील किसान, एफपीओ के प्रतिनिधि एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का वितरण सुनिश्चित करना तथा किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है।
कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को आधुनिक तकनीक, डिजिटल प्लेटफार्म एवं कृषि से संबंधित योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।