Buxar News: प्रीति कुमारी बनीं तिलक राय के हाता की नई थानाध्यक्ष, पद संभालते ही बोलीं- अवैध शराब...
सिमरी बक्सर में तिलक राय हाता थाने की नई थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने पदभार संभाला। उन्होंने अपराध नियंत्रण शराब और पशु तस्करी पर कार्रवाई करने की प्राथमिकता बताई। पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया 48 वारंट जारी किए और शराब तस्करों को पकड़ा। यातायात नियमों के उल्लंघन पर 88 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

संवाद सहयोगी, सिमरी (बक्सर)। तिलक राय के हाता थाने की कमान अब प्रीति कुमारी के हाथों में आ गई है। उन्होंने शुक्रवार को बतौर थानाध्यक्ष पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण कर सभी कार्यों की समीक्षा की और अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करने की सख्त हिदायत दी।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखना और खासकर शराब तथा पशु तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करना है।
उन्होंने कहा कि थाने के सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ जनता के साथ मित्रतापूर्ण संबंध भी स्थापित करें।
थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही भूमि विवाद, चोरी और पशु तस्करी जैसी समस्याओं पर नियंत्रण पाना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
24 घंटे में 20 गिरफ्तार, 48 वारंट का निष्पादन
दूसरी ओर, एसपी के निर्देश पर बक्सर जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में लगातार कार्रवाई जारी है तथा अपराधियों की धर-पकड़ की जा रही है। इसके तहत गुरुवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों से 20 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, वहीं कोर्ट से जारी 48 वारंट का निष्पादन करते हुए अन्य कार्रवाई की गई।
पुलिस कार्यालय से इस संबंध में जारी रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को हत्या के प्रयास एक कांड के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
वहीं, शराब तस्करों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत गुप्त सूचना पर पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान 13 लीटर देसी शराब जब्त किया गया है, जबकि नशेड़ियों के विरुद्ध कार्रवाई के तहत नशे की हालत में 14 लोगो को गिरफ्तार कर जुर्माना के लिए कोर्ट को सुपुर्द किया गया है।
इधर, कोर्ट से जारी कुर्की के पांच मामलों का निष्पादन करने के साथ ही कोर्ट से जारी वारंट में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए कोर्ट को सुपुर्द कर दिया गया।
इसके अलावा, अपराध के अन्य किसी शीर्ष में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। दूसरी ओर, अपराध नियंत्रण तथा अपराधियों पर लगाम कसने को जिले में जारी वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन में जब्त वाहनों से 88 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।