Bihar UP Road: बिहार-यूपी को जोड़ने वाली इस सड़क का होगा कायाकल्प, 24 करोड़ रुपये होंगे खर्च
ब्रह्मपुर (बक्सर) के दियारा क्षेत्र में ब्रह्मपुर-नैनीजोर सड़क का नवीनीकरण शुरू हो गया है। सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर 5.5 मीटर की जाएगी। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत 24 करोड़ से अधिक की लागत आएगी। भाजपा नेता प्रफुल्ल तिवारी ने इसके लिए ज्ञापन सौंपा था। सड़क बनने से स्थानीय लोगों में खुशी है क्योंकि यह बिहार और यूपी को जोड़ती है।

संवाद सहयोगी, ब्रह्मपुर (बक्सर)। स्थानीय प्रखंड के दियारा क्षेत्र की महत्वपूर्ण ब्रह्मपुर-नैनीजोर सड़क का कायाकल्प कार्य गुरुवार से आरंभ हो गया है। बढ़ती जनसंख्या और वाहनों के दबाव को ध्यान में रखते हुए, इस बार सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर की जाएगी, जो पूर्व की 3.5 मीटर चौड़ी सड़क से दोगुनी है।
भाजपा नेता प्रफुल्ल तिवारी ने इस मांग को लेकर विभागीय मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।