IMD ने दी गुड न्यूज, बक्सर-भोजपुर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश के आसार; पढ़ें बिहार का मौसम अपडेट
बक्सर जिले में पिछले तीन दिनों में 39.8 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी वर्षा की संभावना जताई है। कम वर्षा के कारण खरीफ फसल की रोपाई में देरी हो रही है जिससे किसान चिंतित हैं। जिले के कुछ प्रखंडों में अच्छी वर्षा हुई है जबकि कुछ में कम वर्षा दर्ज की गई।

जागरण संवाददाता, बक्सर। बादलों की धमा-चौकड़ी बीच करवट लिए मौसम में पिछले तीन दिन में 39.8 मिलीमीटर औसत वर्षा जिले में हुई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD Bihar Weather Update) की रिपोर्ट में गुरुवार एवं शुक्रवार को राज्य के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल के अधिकांश इलाकों में तथा शनिवार को भी अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना जतायी गई है।
वहीं, अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 26-28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद की गई है।
जिले की बात करें तो कहने को जुलाई के 30 दिन में 23 दिन जिले के किसी न किसी भू-भाग को बादलों ने भिगोया है, लेकिन खरीफ फसल को विशेष गति नहीं दे सका है। अब तक जिले में 55 से 60 प्रतिशत खेतों में धान रोपनी का कार्य पूरा हो सका है।
मानसून की वर्षा ने जून के बाद जुलाई में भी खेतिहरों को निराश किया है। जिला कृषि कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, जहां 30 जुलाई तक अनुमानित लक्ष्य के अनुसार 268.26 मिलीमीटर औसत वर्षा होनी चाहिए। वहां इस महीने में अब तक 163.11 मिलीमीटर औसत वर्षा जिले में हुई है।
इस प्रकार औसतन 105.15 मिलीमीटर कम वर्षा हुई है। विभागीय शब्दावली में विचलन प्रतिशत 39.2 मिलीमीटर औसत वर्षा कम हुई का है। इसमें भी पिछले तीन दिनों में जिले के कुछेक प्रखंडों में अच्छी वर्षा हुई है, जिसमें सबसे अधिक ब्रह्मपुर में 103.6 मिलीमीटर, चक्की में 62.2, डुमरांव में 49.2 व चौगाईं में 45.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
सबसे कम इटाढी में मात्र आठ मिलीमीटर राजपुर में 12.8, नवानगर में 12.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है। विशेष बात यह है कि इन तीन दिनों में जिले के सभी प्रखंडों में कुछ न कुछ वर्षा हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।