Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: बक्सर में डीपीओ के रडार पर 187 शिक्षक, कर रहे थे चालाकी; शोकॉज नोटिस जारी

    डीपीओ विष्णुकांत राय ने डुमरांव और चौगाईं के 187 शिक्षकों से ई-शिक्षा कोष ऐप पर फर्जी उपस्थिति दर्ज करने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। जांच में पाया गया कि शिक्षकों ने पुरानी तस्वीरों का उपयोग कर गलत उपस्थिति दर्ज की। डीपीओ ने इसे कर्तव्य में लापरवाही मानते हुए प्रधानाध्यापकों को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है अन्यथा सेवा समाप्ति की चेतावनी दी है।

    By Rajesh Tiwari Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 06 Jun 2025 06:07 PM (IST)
    Hero Image
    फर्जी उपस्थिति बनाने में डुमरांव के 147, चौगाईं के 40 शिक्षकों से स्पष्टीकरण

    जागरण संवाददाता, बक्सर। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) विष्णुकांत राय ने डुमरांव के 147 और चौगाईं के 40 शिक्षकों से ई-शिक्षा कोष ऐप पर फर्जी उपस्थिति दर्ज करने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।

    डीपीओ द्वारा जारी पत्र के अनुसार, ऐप पर शिक्षकों की दैनिक उपस्थिति और प्रस्थान समय के साथ-साथ मोबाइल कैमरे से अपलोड की गई तस्वीरों की जांच में अनियमितताएं पाई गई हैं।

    कई शिक्षकों ने कार्यदिवसों पर विद्यालय में उपस्थित हुए बिना पुरानी तस्वीरों का उपयोग कर फर्जी उपस्थिति दर्ज की। कुछ मामलों में उपस्थिति दर्ज ही नहीं की गई, जबकि कई बार निर्धारित समय के विपरीत उपस्थिति दर्ज की गई।

    डीपीओ ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां शिक्षकों की स्वेच्छाचारिता और कर्तव्य निर्वहन में गंभीर लापरवाही को दर्शाती हैं, जिससे विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण प्रभावित हो रहा है और छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ रहा है।

    उन्होंने चिह्नित विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि वे अपने स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों से अनियमित उपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त कर, अपने मंतव्य सहित तीन दिनों के भीतर डीपीओ कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

    डीपीओ ने चेतावनी दी है कि स्पष्टीकरण न मिलने पर प्रथम दृष्टया आरोप सिद्ध मानते हुए संबंधित शिक्षकों की सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें