Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Buxar News: रात का खाना खाने के बाद पिता-पुत्र की मौत, परिवार के अन्य पांच सदस्यों की हालत गंभीर

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 10:05 AM (IST)

    बक्सर के दहिवर गांव में एक परिवार के सात लोगों की खाना खाने के बाद हालत बिगड़ गई जिसमें पिता और पुत्र की मौत हो गई। परिवार ने रोटी सब्जी पास्ता और दूध का सेवन किया था जिसके बाद उन्हें उल्टी और दस्त होने लगे। पांच अन्य सदस्यों का इलाज वाराणसी में चल रहा है जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    Hero Image
    भोजन करने के बाद दो लोगों की मौत

    जागरण संवाददाता, बक्सर। औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहिवर गांव में मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया। रात का भोजन करने के तुरंत बाद एक ही परिवार के सात लोगों की हालत अचानक बिगड़ गई।

    ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी और सभी को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के क्रम में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि बाकी पांच लोगों का इलाज वाराणसी में जारी है।

    औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान कृष्णा कुशवाहा उर्फ किशुन महतो (45 वर्ष) और उनके पुत्र अमित कुमार (6 वर्ष) के रूप में हुई है।

    गंभीर हालत में भर्ती अन्य लोगों में शामिल हैं— 1. प्रेमा देवी (65 वर्ष), पत्नी स्व. रामशंकर कुशवाहा 2. पूजा कुमारी (34 वर्ष), पत्नी कृष्णा कुशवाहा 3. सुप्रिया कुमारी (10 वर्ष), पुत्री कृष्णा कुशवाहा 4. अमृता कुमारी (9 वर्ष), पुत्री कृष्णा कुशवाहा 5. दीपा कुमारी (7 वर्ष), पुत्री चंदन कुशवाहा चिकित्सकों के अनुसार मामला फूड प्वाइजनिंग का प्रतीत हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, भोजन में जहर की मौजूदगी को लेकर संदेह बरकरार है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह घटना जानबूझकर खाने में जहर मिलाने से हुई है। वहीं, जिस व्यक्ति पर संदेह जताया जा रहा है, उसकी बेटी भी इस हादसे में बीमार पड़ी और गंभीर हालत में वाराणसी अस्पताल में भर्ती है।

    थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल पीड़ित परिवार बयान देने की स्थिति में नहीं है। घटनास्थल की जांच की जा रही है और सही स्थिति जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।