PM किसान योजना के नाम पर साढ़े पांच लाख की साइबर ठगी, पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार
बक्सर में साइबर अपराधियों ने पीएम किसान योजना के नाम पर एक व्यक्ति को 5.5 लाख रुपये का चूना लगाया। साइबर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए झारखंड के देवघर से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 4.90 लाख रुपये बरामद किए। पीड़ित यूसुफ अंसारी को पीएम किसान योजना के निबंधन के लिए एक फ़र्ज़ी लिंक भेजा गया था जिस पर क्लिक करते ही उनके खाते से पैसे कट गए।
जागरण संवाददाता, बक्सर। साइबर अपराधियों द्वारा ठगी के नित नए तरीके इस्तेमाल किए जा रहे हैं, जिनके जाल में फंसकर लोग अपने पैसे गवां दे रहे हैं।
ताजा मामला के अनुसार पीएम किसान योजना के नाम पर बक्सर से ठगी किए जाने की घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति को फंसाकर अपराधियों ने 5.5 लाख रुपये का चूना लगा दिया।
छानबीन में जुटी साइबर पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को झारखण्ड के देवघर से गिरफ्तार करते हुए ठगी के 4.90 लाख रुपये भी बरामद कर लिया।
जानकारी देते साइबर थाना के डीएसपी अविनाश कश्यप ने बताया कि इस मामले में बक्सर के यूसुफ अंसारी ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया था।
आवेदक के अनुसार उनके मोबाइल पर पीएम किसान योजना में निबंधन के लिए एक लिंक आया था।जिसपर क्लिक करते ही मोबाइल का नेटवर्क चला गया और पता चला कि सिम ब्लॉक हो गया है।
इसी क्रम में पता चला कि आधार कार्ड भी ब्लॉक हो गया है। सब कुछ ठीक कराने पर पता चला कि उनके खाते से 5.49 लाख की ठगी हो गई। 26 जुलाई को साइबर थाना में मामला दर्ज कराने के बाद अनुसंधान के क्रम में ठगी का संचालन झारखंड के देवघर से साइबर गिरोह द्वारा किए जाने की जानकारी मिलते ही छापेमारी की गई।
इस क्रम में झारखंड के देवघर जिला के देवीपुर थाना अंतर्गत सिरसिया निवासी मनोज दास और सुभाष दास को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के कब्जे से ठगी के 4.90 लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए। साइबर पुलिस की टीम में डीएसपी के नेतृत्व में निरीक्षक रामरतन पंडित, एएसआई शुभम कुमार, श्रीकांत कुमार और चंदन कुमार के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।