Ayushman Card: बिहार के इस जिले में 5 लाख से ज्यादा लोगों का नहीं बना आयुष्मान कार्ड, अब DM ने दिए ये निर्देश
बक्सर जिले में लगभग 45% लाभार्थी आयुष्मान कार्ड से वंचित हैं। 11 लाख से अधिक लाभार्थियों में से सिर्फ 6 लाख लोगों के ही कार्ड बने हैं। मुख्य सचिव के निर्देश पर जिलाधिकारी ने 26 से 28 मई तक विशेष शिविर लगाकर कार्ड बनाने का आदेश दिया है। लापरवाही पर अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और लक्ष्य प्राप्ति के लिए टीमें गठित की गई हैं।
जागरण संवाददाता, बक्सर। जिले में कुल 11 लाख 87 हजार 600 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इसके एवज में यहां अब तक कुल का लक्ष्य का 55 प्रतिशत 6 लाख 63 हजार 898 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। अभी भी यहां के 5 लाख 52 हजार 557 लोग इस योजना से वंचित हैं।
शिविर लगाकर बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड
इस परिस्थिति में मुख्य सचिव ने विशेष शिविर की लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की आवश्यकता जताई है। इसके आलोक में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने 26 से 28 मई तक हर प्रखंड में शिविर लगाकर शेष लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया है।
डीएम ने कहा है कि विभागीय निर्देश के आलोक में लग रहे विशेष विकास शिविर, जीविका संवाद एवं नगर संवाद कार्यक्रम में प्रयास किया जाता तो बेहतर उपलब्धि हासिल हो सकती थी, लेकिन ऐसा प्रयास नहीं हुआ।
डीएम ने वर्तमान शिविर के लिए प्रस्तुत किए गए आदेश प्रारूप में लापरवाही बरते जाने पर सिविल सर्जन समेत जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है।
जिलाधिकारी ने 26 से 28 तक आहूत विशेष अभियान में अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए दो तरह की टीमों का गठन किया गया है। एक टीम में शिविर में यह कार्ड बनाएगी जबकि, दूसरी टीम भ्रमणशील रहकर लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाएगी।
डीएम ने कहा है कि प्रखंडवार दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जानी है। इसके लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संयुक्त रूप से नोडल बनाया गया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी संबंधितों के साथ बैठक आहूत कर वार्ड वार कार्य योजना बनाते हुए उसका कार्यान्वयन कराने का निर्देश दिया है। डीएम ने स्पष्ट कहा है कि इस कार्य में किसी स्तर पर लापरवाही के लिए संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।