Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बक्सर से दिल्ली के लिए हर दूसरे दिन चलेगी बस

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 27 Feb 2019 06:27 PM (IST)

    बक्सर से दिल्ली जाना हो यश वहां से आना हो ट्रेन के अतिरिक्त बस का विकल्प भी अगले सप्ताह उपलब्ध हो जाएगा। गाजियाबाद के लिए शीघ्र ही अत्याधुनिक तकनीकों ...और पढ़ें

    Hero Image
    बक्सर से दिल्ली के लिए हर दूसरे दिन चलेगी बस

    बक्सर । बक्सर से दिल्ली जाना हो यश वहां से आना हो, ट्रेन के अतिरिक्त बस का विकल्प भी अगले सप्ताह उपलब्ध हो जाएगा। गाजियाबाद के लिए शीघ्र ही अत्याधुनिक तकनीकों से लैस बसों का परिचालन किया जाएगा। बिहार परिवहन विभाग के आग्रह पर उत्तर प्रदेश सरकार ने बक्सर, पटना समेत अन्य कई जिलों से अत्याधुनिक बसों के परिचालन करने को मंजूरी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल एक मार्च को पटना से मुख्यमंत्री पटना, मुजफ्फरपुर, किशनगंज और नालंदा के साथ बक्सर से भी दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू करने जा रहे हैं। हालांकि, बक्सर से दिल्ली के लिए पहली बार अगले सप्ताह ही किसी दिन रवाना होगी। ऐसा पहली बार हो रहा है जब बक्सर से गाजियाबाद के लिए बस परिचालन हेतु स्वीकृति मिली है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य के परिवहन मंत्री और जिले के राजपुर से विधायक संतोष निराला ने बताया कि अभी बक्सर से दिल्ली के लिए एक बस दी गई है। गाजियाबाद जाने वाली बस बक्सर से दोपहर दो बजे खुलकर मोहनिया, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, इटावा, आगरा तथा नोएडा होते हुए गाजियाबाद जाएगी। अगले दिन गाजियाबाद से भी बस तकरीबन दो बजे बक्सर के लिए प्रस्थान करेगी। ऐसे में हर एक दिन छोड़कर बस यहां से रवाना होगी। बाद में यात्रियों की संख्या को देखते हुए बस की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। तकरीबन 19 सौ रुपए होगा किराया: विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बस तकरीबन 16 घंटे में बक्सर से पटना की दूरी तय करेगी। बक्सर से गाजियाबाद तक की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्रति व्यक्ति तकरीबन 19 सौ रुपए का किराया निर्धारित किया गया है। बताया जा रहा है कि वॉल्वो बस में स्लीपर तथा सीटर दोनों होंगी। इसमें तकरीबन 50 आदमियों के बैठने अथवा सोने की क्षमता होगी। ऑनलाइन बुकिग करने वाले को मिलेगी पहली प्राथमिकता: बताया जा रहा है कि बसों की बुकिग ऑनलाइन भी की जाएगी। साथ ही ऑनलाइन बुकिग करने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर सीटों का निर्धारण किया जाएगा। हालांकि, सीट की बुकिग किस साइट पर होगी, इसे परिवहन विभाग ने अभी नहीं बताया है। बस अड्डे पर सीधे जाकर भी टिकट लिए जा सकेंगे।