Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Teacher News: बिहार में जाएगी इन शिक्षकों की नौकरी! शिक्षा विभाग ने दे दिया 1 हफ्ते का अल्टीमेटम

    Updated: Wed, 10 Jan 2024 06:51 PM (IST)

    Bihar Teacher News बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित उन शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है जिन्होंने नियुक्ति पत्र लेने के बावजूद अभी तक स्कूलों में योगदान नहीं दिया है। बीपीएससी ने ऐसे शिक्षकों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दे दिया है। एक हफ्ते में अगर ऐसे शिक्षकों ने स्कूलों में ज्वाइनिंग नहीं की तो उनकी नौकरी जाना तय है।

    Hero Image
    बिहार में जाएगी इन शिक्षकों की नौकरी! शिक्षा विभाग ने दे दिया 1 हफ्ते का अल्टीमेटम

    जागरण संवाददाता, बक्सर। Bihar Teacher News बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रथम चरण में चयनित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 99 अध्यापकों की नियुक्ति पर तलवार लटक गई है। इन अध्यापकों ने विभाग से नियुक्ति पत्र तो ले लिया है, लेकिन विद्यालयों में योगदान नहीं दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने ऐसे शिक्षकों को एक सप्ताह का समय देते हुए नियुक्त पत्र रद्द करने का निर्देश दिया है। इसके आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी ने अध्यापकों को चेतावनी दी है।

    डीईओ ने पत्र में क्या कहा?

    डीईओ द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि जिले के 99 अध्यापकों ने विद्यालय पदस्थापन पत्र प्राप्त नहीं किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन अध्यापकों को सात दिनों का समय देते हुए विद्यालय पदस्थापन पत्र प्राप्त कर संबंधित विद्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

    डीईओ ने पदस्थापन पत्र प्राप्त नहीं करने की स्थिति में औपबंधिक नियुक्ति पत्र को रद्द करने की चेतावनी दी है। विभागीय जानकारों का मानना है कि इन शिक्षकों में अधिकतर नियोजित शिक्षक शामिल हैं, जो दूसरी जगह नौकरी होने के कारण योगदान नहीं दे रहे हैं और अपने पूर्व के स्थान पर बने हुए हैं।

    ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम, बिहार में राजनीति... Nitish Kumar के मंत्री अब बोले- भगवान को हाईजैक करना चाहते हैं...

    ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 30 मिनट में CPI की 3 सीटों पर बड़ा फैसला, Nitish Kumar और डी राजा के बीच हुई ये 'डील'