Bihar Politics: एक ही तारीख को नामांकन करेंगे बक्सर से BJP-RJD के कैंडिडेट, इस खास तिथि का कर रहे इंतजार
सात मई से बिहार की बक्सर सीट पर चुनावी रंग चढ़ना तेज हो जाएगा। सात मई से बक्सर संसदीय सीट के अंतर्गत लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रमुख संभावित प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की तिथि लगभग तय है। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक राजद और भाजपा के प्रत्याशी एक ही दिन अक्षय तृतिया को नामांकन दाखिल करेंगे।
जागरण संवाददाता, बक्सर। सात मई से जिले में चुनावी रंग चढ़ना और तेज हो जाएगा। इसी दिन से बक्सर संसदीय सीट के अंतर्गत लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रमुख संभावित प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख भी लगभग तय हो गई है।
अभी तक जो रणनीति चल रही है, उसके मुताबिक दोनों प्रमुख राजनीतिक गठबंधनों के प्रत्याशी एक ही दिन नामांकन कर सकते हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए शुभ दिन भी देखा जा रहा है।
एनडीए
1 मई को पर्चा दाखिल करेंगे बसपा प्रत्याशी
IPS आनंद मिश्रा ने निर्दलीय लड़ने का किया एलान
सात से 14 तक चलेगा नामांकन का दौर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।