Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: अंधविश्वास में ठगी का शिकार हुई महिला, लाखों के आभूषण ले उड़ा बहुरूपिया

    By Ranjit Kumar PandeyEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 04:38 PM (IST)

    Bihar News तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास एक महिला को बहुत ही भारी पड़ गया। एक बहुरूपिए युवक ने खुद के तांत्रिक होने का दावा किया और महिला के बीमार बेटे की तबीयत ठीक करने का भरोसा दिलाकर लाखों रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गया। ठगी की शिकार महिला को जब इसका अहसास हुआ तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

    Hero Image
    Bihar: अंधविश्वास में ठगी का शिकार हुई महिला, लाखों के आभूषण ले उड़ा बहुरूपिया

    संवाद सहयोगी, चौगाईं (बक्सर) : मुरार थाना क्षेत्र के कोन्ही गांव में तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास एक महिला को बहुत ही भारी पड़ गया।

    दरअसल, एक बहुरूपिए युवक ने खुद के तांत्रिक होने का दावा किया और महिला के बीमार बेटे की तबीयत ठीक करने का भरोसा देकर लाखों रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गया।

    ठगी की शिकार महिला को जब इसका अहसास हुआ तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित महिला ने रोते-बिलखते हुए अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दी।

    इसके बाद मुरार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस महिला के द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर फरार ठग की पहचान कर उसे दबोचने की कोशिश कर रही है।

    बहुरूपिए ने खुद को तांत्रिक बताया

    मिली जानकारी के अनुसार, मुरार थाना क्षेत्र के कोन्ही गांव निवासी पिंटू यादव की पत्नी रितु देवी अपने घर में थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर एक युवक आया और उसने आते ही दरवाजे पर जाकर महिला से कहा तुम्हारे बेटे की तबीयत खराब है। एक सप्ताह बाद सावन महीना खत्म होते ही उसकी मौत हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुरूपिए युवक ने खुद को तांत्रिक होने का दावा करते हुए कहा कि वह तंत्र-मंत्र का जानकार है। यह सुनने के बाद महिला घबरा गई और ऐसा होने से रोकने का उपाय पूछने लगी, तब युवक ने कहा कि यदि घर में छोटी सी पूजा कराती है, तो जिगर के टुकड़े बेटे के ऊपर से विपत्ति टल जाएगी।

    पूजन सामग्री मंगाकर आंगन में रचाया तंत्र-मंत्र का ढ़ोंग

    ठगी की शिकार पीड़िता रितु देवी का कहना है कि बाइक पर सवार होकर एक युवक दरवाजे पर पहुंचा और बेटे की तबीयत ठीक करने का दावा करते हुए पूजा-पाठ करने की बात कही।

    पूजा के लिए सबसे पहले उसने थोड़ा चावल मंगाया फिर अगरबत्ती मंगाई और फिर यह कहा कि कोई एक स्वर्णाभूषण उसके सामने रखना होगा, तभी पूजा शुरु होगी। महिला उसके झांसे में आ गई और अलमारी से निकालकर एक गहना उसके सामने लाकर रख दिया।

    अब ठग ने पूजा करने का नाटक शुरु किया और अगरबत्ती जलाकर यह कहा कि यह अगरबत्ती वह घर के एक कमरे में लेकर चली जाए और जब तक वह ना बुलाए तब तक बाहर नहीं आना है। इसी बीच महिला की सास भी पहुंच गई, लेकिन सास को भी उसने यही कहते हुए दूसरे कमरे में भेज दिया।

    दो घंटे तक नहीं बुलाया खुद बाहर आई महिला

    पीड़ित महिला के अनुसार, उक्त व्यक्ति ने उसे दो घंटे तक बाहर नहीं बुलाया तो उसे लगा कि वह अभी पूजा कर रहा है। जब स्वयं कमरे से बाहर आई तो देखा कि आंगन में कोई नहीं था। कमरे में अलमीरा खुली हुई थी। पर्स में रखे मंगलसूत्र, पायल, अंगूठियां, पुत्र के गहने समेत सभी आभूषण गायब थे।

    काफी खोजबीन के बाद ठग का कोई सुराग नहीं मिला तो मुरार थाने में प्राथमिकी कराई गई। पीड़ित महिला की सास रेशमा देवी का कहना है कि आंगन में पूजा-पाठ देखकर उसे आशंका हुई, लेकिन उसे नहीं मालूम था कि ठग की नजर गहनों पर है।