Bihar Train Accident Photos: तस्वीरों में देखें बिहार में हुई रेल दुर्घटना का भयावह मंजर...
Bihar Train Accident आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बिहार के बक्सर में भीषण हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन की कुल सात बोगियां बेपटरी हो गई। हादसे में अबतक कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं घायल यात्रियों की संख्या 100 के पार बताई जा रही है। फोटो में देखें नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे का खौफनाक मंजर।

जागरण ऑनलाइन डेस्क, पटना। नई दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से कामाख्या जा रही आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बिहार के बक्सर में भीषण हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन की सात बोगियां बेपटरी हो गई, जबकि तीन बोगियां बुरी तरह से पलट गई थी।
इस ट्रेन हादसे में अबतक कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, घायल यात्रियों की कुल संख्या 100 के आसपास बताई जा रही है।
(हादसे के बाद घटनास्थल पर उमड़ी भीड़)
हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय और अपने परिजनों की तलाश कर रहे लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ के कारण घायल यात्रियों के रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
देर रात तक एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस समेत पूरा महकमा यात्रियों को रेस्क्यू करने में जुटा रहा। गंभीर रूप से घायल यात्रियों की संख्या और चल रहे राहत बचाव कार्य को देखते हुए मौत का आंकड़ा बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है।
हादसे में सात बोगियों में एक से दो बोगियों में जानमाल का सबसे अधिक नुकसान हुआ है। रेस्क्यू के बाद इन ही जानमाल के नुकसान का सही पता लगाया जा सकता है।
स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर चार पर चढ़ गई ट्रेन की बोगी, टूट गई पटरियां
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बीच की बोगी ए प्लेटफॉर्म नंबर चार पर चढ़ गई और काफी दूर तक प्लेटफॉर्म पूरी तरह से टूट-फूट कर क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक और लूप ट्रैक भी टूट गया। रैलवे ट्रैक के किनारे के पोल और गुमटी के फाटक भी टूट गए। दुर्घटना के कारण आप और डाउन लाइन की रेल पटरी भी पूरी तरह से टूट गई है।
(घटनास्थल पर उमड़ी भारी भीड़)
(घायल यात्रियों के रेस्क्यू में जुटे लोग।)
(घटनास्थल पर बेपटरी होकर पलटी एसी बोगियां)
(ट्रेन के नीचे फंसे यात्री को निकालती रेस्क्यू टीम)
(अपने परिजनों को तलाश करते पीड़ित परिजन)
(घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाती एनडीआरएफ की टीम व अन्य)
(अस्पताल में भर्ती घायल यात्री और उनके परिजन)
(अस्पताल में घायलों का इलाज कराने आये उनके परिजन)
वीडियो देखें
ट्रेन संख्या 12506 आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस आनंदविहार से आ रही थी। पांच छह बोगी पटरी से उतरी है। डीआरएम दानापुर से घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं। ट्रेन बक्सर से आरा के लिए बढ़ चुकी थी। इस बीच घटना हुई है। #trainaccident #Bihar pic.twitter.com/w8sOidZXPk
— Dev Choudhary🇮🇳 (@Devchoudharydc) October 11, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।