Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: बक्सर में एक और शिक्षक निलंबित, चुनाव के समय हुई थी एक गलती; शिक्षा विभाग ने अब लिया एक्शन

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 03:52 PM (IST)

    उर्दू मध्य विद्यालय सारीमपुर के सहायक शिक्षक मो. असलम खान को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन्हें नगर परिषद चुनाव में एक प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार में शामिल होते देखा गया था और उनका वीडियो भी प्रसारित हुआ था। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विष्णुकांत राय ने जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बक्सर। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में जिले के उर्दू मध्य विद्यालय सारीमपुर के सहायक शिक्षक मो. असलम खान को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विष्णुकांत राय ने निलंबित कर दिया है। उन्होंने यह कार्रवाई जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के आदेश के आलोक में किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि पिछले नगर परिषद चुनाव में वह एक प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार में शामिल होते देखे गए थे। प्रत्याशी के साथ उनका वीडियो भी प्रसारित हुआ था।

    तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश

    ऐसे में खान को बिहार सरकारी सेवक वर्गीकरण अपील एवं नियंत्रण नियमावली 2005 (यथा संशोधित) के नियम-17 के आलोक में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया है।

    निलंबन अवधि में खान का निलंबन मुख्यालय प्रखंड संसाधन केन्द्र चौसा निर्धारित करते हुए निर्देश दिया जाता है कि तत्काल अपने पटल का प्रभार विद्यालय के वरीयतम शिक्षक को सौंपकर निलंबन मुख्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करें।

    जिला प्रशासन ने दिया बड़ा संदेश

    • आरोप पत्र का गठन संचालन पदाधिकारी एवं उपस्थापन पदाधिकारी का मनोनयन अलग से किया जाएगा। बता दें कि अमूमन आचार संहिता के उल्लंघन में किसी पर कार्रवाई शायद ही होती है।
    • इस मामले में जिला प्रशासन एवं विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए यह संदेश दिया है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में भी कार्रवाई हो सकती है। बताया जाता है कि इसकी गाज अभी एक-दो और शिक्षकों पर गिर सकती है।

    सारण के 17 विद्यालयों के एचएम को डीपीओ ने किया तालाब

    उधर, सारण जिले में शिक्षा विभाग के तमाम निर्देश के बाद में भी अधिकांश विद्यालय अपार आईडी (आटोमेटिक,परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री) बनाने की प्रक्रिया बहुत धीमी रखे हुए हैं।

    जिले के ऐसे 17 विद्यालयों को 23 दिसंबर को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) प्रियंका रानी ने अपने कार्यालय में तलब किया है।

    डीपीओ ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को भेजे पत्र में कहां है कि आपके विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा एक से 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं का आपार आईडी निर्माण कार्य के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि आप सभी के विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं का अपार आईडी निर्माण कार्य काफी धीमी गति से किया जा रहा है।

    इसके कारण जिले का रैंकिंग प्रभावित हो रहा है, जो खेद का विषय है और आपके कार्य के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। सारण जिला अपार आईडी निर्माण कार्य में 32वें स्थान से 36वें स्थान पर पहुंच गया है।

    अतः आपको निदेश दिया जाता है कि आप सभी 23 दिसंबर 24 को 11:00 बजे पूर्वाहन में कम्प्यूटर के जानकार शिक्षक, अपार आईडी निर्माण हेतु बच्चों का डाटा, सहमति पत्र एवं लैपटाप के साथ समग्र शिक्षा कार्यालय,में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। इसे अति आवश्यक समझे।

    ऐसा नहीं करने पर आप पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय हो कि पिछले दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण भी मांगा था।

    उसके बाद नश विद्यालयों में अपार आइडी बनाने में तेजी आइ थी, लेकिन इन 17 विद्यालगों ने अभी तक अपार आइडी बनाने की प्रक्रिया तेज नहीं किया है। इसे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान )ने गंभीरता से लेते हुए इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस भेजा है।

    यह भी पढ़ें-

    नए साल में बदल जाएगी गांवों की सूरत, नीतीश सरकार ने अफसरों को दे दिया नया निर्देश

    चुनावी माहौल में आंबेडकर के अपमान को मुद्दा बनाने में जुटी कांग्रेस, वोट बैंक पर पड़ सकता है

    comedy show banner