गर्भवती महिला के लिए एएनसी जरूरी, दूर होती है गंभीर जटिलताएं
बक्सर गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी (एंटीनेटल केयर टेस्ट) जांच बहुत जरूरी होता है। इसका

बक्सर : गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी (एंटीनेटल केयर टेस्ट) जांच बहुत जरूरी होता है। इसका लाभ हर गर्भवती महिला को उठाना चाहिए। इससे गर्भावस्था के दौरान की गंभीर जटिलताएं दूर होती हैं। जांच के माध्यम से पता लगाया जाता है कि किसी गर्भवती महिला में हाई रिस्क प्रेग्नेंसी या सीवियर एनीमिक का केस तो नहीं है।
सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र र की चिकित्सा पदाधिकारी डा.सेतु सिंह ने बताया कि यदि एनीमिक लेवल सात या उससे कम होता है तो उसे सीवियर एनीमिक केस में रखा जाता है। उन्होंने मैटरनल और चाइल्ड डेथ रेट को कम से कमतर करने के लिए सही एएनसी जांच को सबसे महत्वपूर्ण बताया। कहा कि जांच के जरिये गर्भावस्था की गंभीर जटिलताओं को समय रहते दूर करते हुए माता और शिशु कि प्राणों की रक्षा की जा सकती है। जिले के सभी अस्पतालों के साथ-साथ सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अन्तर्गत प्रत्येक महीने एएनसी जांच की जाती है। इस दौरान जांच को आई गर्भवती महिलाओं की हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (एचआरपी), एचबी प्रतिशत, एचआईवी, सिम्फिल्स, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आदि का परीक्षण किया जाता है। हर महीने की 21 तारीख को होती है एएनसी जांच
डा. सेतु ने बताया कि पूर्व में प्रत्येक सरकारी अस्पताल में हर माह की नौंवीं तारीख को आरोग्य दिवस का आयोजन कर एएनसी जांच की जाती थी लेकिन, अब प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत माह की 21वीं तारीख को जांच के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है। इसके लिए इच्छुक गर्भवती महिलाएं अपने नजदीकी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पीएचसी व स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव पूर्व जांच करा सकती हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी आरोग्य दिवस का आयोजन किया जाता है। वहां हर सप्ताह बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ माताओं व शिशुओं का टीकाकरण भी किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।