Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता में कृषि कालेज ने लहराया परचम

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2022 10:06 PM (IST)

    बक्सर किशनगंज स्थित डा.अब्दुल कलाम कृषि महाविद्यालय के प्रांगण में 23 से 26 मार्च तक आयोजित अं

    Hero Image
    अंतर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता में कृषि कालेज ने लहराया परचम

    बक्सर : किशनगंज स्थित डा.अब्दुल कलाम कृषि महाविद्यालय के प्रांगण में 23 से 26 मार्च तक आयोजित अंर्तमहाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता में वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय डुमरांव की टीम ने अपनी जीत का परचम लहराया है। इस प्रतियोगिता में सूबे के आठ कृषि महाविद्यालयों की टीमों ने विभिन्न प्रकार के खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतियोगिता के समापन तक डुमरांव कृषि महाविद्यालय की टीम ने विभिन्न खेलों में कुल 13 गोल्ड मेडल, 4 रजत पदक एवं 5 कांस्य पदक हासिल कर महाविद्यालय का पूरे सूबे में मान बढ़ाया है। विभिन्न पदक में दौड़ प्रतियोगिता में प्रीति कुमारी ने अकेले 3 स्वर्ण पदक लेकर सबसे आगे रही है जबकि लंबी कूद में कल्पना कुमारी, ऊंची कूद में ऋषि कुमार, सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुस्कान, डिस्कस-थ्रो में सुधांशु कुमार राज और पूनम कुमारी, वॉली-वाल में पूनम कुमारी ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर कृषि महाविद्यालय के साथ ही बक्सर का भी नाम रौशन किया है। इसके अलावा कबड्डी और दौड़ प्रतियोगिता में डा. प्रकाश कुमार सिंह ने रजत पदक हासिल किया है। खेल कूद टीम के कोच डा.प्रकाश कुमार सिंह, सांस्कृतिक टीम के कोच डा.चंद्रशेखर प्रभाकर एवं ई. विकास चंद्र वर्मा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओ ने खेल कूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अपना कीर्तिमान बनाया है। पूरी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ एथलिट का खिताब कृषि महाविद्यालय डुमरांव की छात्रा प्रीति कुमारी को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में डुमरांव कृषि महाविद्यालय के नाम का डंका बजाकर वापस आने वाले प्रतिभागियों के बीच जश्न का माहौल बना रहा। सोमवार को महाविद्यालय प्रबंधन के सौजन्य से आयोजित सादे समारोह के बीच विभिन्न प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। कृषि महाविद्यालय डुमरांव के प्रार्चाय डा. रियाज अहमद एवं खेल कूद-टीम के कोच वैज्ञानिक डा.प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।