राहुल गांधी पर परिवाद दायर करने वाले वकील को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा की गुहार
बक्सर के अधिवक्ता बसंत कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजद नेता तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के खिलाफ परिवाद दर्ज कराने के बाद जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि महागठबंधन द्वारा पीएम मोदी की स्वर्गीय माता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया जिसके कारण उन्हें धमकियां मिल रही हैं। पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई गई है।

जागरण संवाददाता, बक्सर। स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता और भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सदस्य बसंत कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर अपनी जान को खतरा होने की शिकायत दर्ज की है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के खिलाफ मुकदमा दायर करने के कारण उन्हें कुछ अज्ञात लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।
9 अक्टूबर को होगी सुनवाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।