Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब तस्करों की अवैध संपत्ति पर कसेगा शिकंजा, बक्सर पुलिस ने कर ली कार्रवाई की तैयारी

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 04:26 PM (IST)

    अभियान के तहत पहले से चिन्हित शराब तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और उनकी अवैध संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया तेज की जाएगी।प्रशासन की सख्ती के बावजूद कुछ तस्कर इस प्रतिबंधित धंधे में लिप्त हैं और लाखों की काली कमाई कर चुके हैं। पुलिस ने अब ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर ली है और जल्द ही उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू करेगी।

    Hero Image
    शराब तस्करों के अवैध रुप से अर्जित संपत्ति पर जल्द होगी कार्रवाई। सांकेतिक तस्वीर।

    संवाद सहयोगी, जागरण, सिमरी (बक्सर)।  शराब तस्करों द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति पर अब शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस बहुत जल्द इनकी संपत्तियों को राज्यसात करने की कार्रवाई शुरू करेगी। इसके लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय ने बताया कि इस अभियान के तहत पहले से चिन्हित शराब तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और उनकी अवैध संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। इस कदम से न केवल शराब तस्करों पर अंकुश लगेगा, बल्कि सरकार के नियंत्रण में अवैध संपत्तियों को लाने की प्रक्रिया भी मजबूत होगी।

    शराब तस्करों पर पहले से है पुलिस की नजर 

    इलाके में शराब तस्करी एक गंभीर समस्या बनी हुई है। प्रशासन की सख्ती के बावजूद कुछ तस्कर इस प्रतिबंधित धंधे में लिप्त हैं और लाखों की काली कमाई कर चुके हैं। पुलिस ने अब ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर ली है और जल्द ही उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू करेगी।

    पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। थानाध्यक्ष का कहना है कि शराब मुक्त समाज बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। अवैध संपत्तियों की जब्ती से तस्करों के हौसले पस्त होंगे और कानून का राज स्थापित होगा।

    कानून व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास

    यह अभियान पुलिस की ओर से कानून व्यवस्था को और सख्त बनाने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है। पुलिस का मानना है कि जब तस्करों की अवैध संपत्ति जब्त होगी, तो उनके नेटवर्क पर सीधा प्रभाव पड़ेगा और तस्करी की घटनाओं में कमी आएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner