Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभाविप के नावानगर प्रमुख बने अभिनंदन, संयोजक बने आशुतोष

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 20 Sep 2018 06:42 PM (IST)

    गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नावानगर प्रखंड में'जातिवाद देश के लिए खतरा'विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंदजी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

    अभाविप के नावानगर प्रमुख बने अभिनंदन, संयोजक बने आशुतोष

    बक्सर । गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नावानगर प्रखंड में'जातिवाद देश के लिए खतरा'विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंदजी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संटू मित्रा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रहित के साथ-साथ राष्ट्रहित में कार्य करनेवाला दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्होंने जातिवाद को देश के लिए खतरा बताया। आज जिस प्रकार से वोट बैंक के लालच में जातिवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। वह समाज के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सब भारतवासी हैं। जातिवाद एवं भेदभाव मिटाने के लिए हमें एक-दूसरे की सहायता लेनी चाहिए। परिषद के कार्यकर्ता आंदोलनात्मक कार्यक्रम के साथ ही रचनात्मक कार्यक्रम चलाकर समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। परिषद अपनी स्थापना काल से ही व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र का पुनर्निर्माण करने को लेकर छात्रों के बीच कार्य कर रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान नावानगर प्रखंड इकाई की घोषणा की गई। जिसमें प्रमुख अभिनंदन मिश्रा, सह प्रमुख जितेंद्र कुमार, विनोद ¨सह, अभिषेक तिवारी प्रखंड संयोजक आशुतोष कुमार मिश्रा, सहसंयोजक गो¨वद कुमार मिश्रा, कृष्णा पांडेय, अशोक कुमार मुन्ना शर्मा, सोशल मीडिया प्रमुख अमर कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक सागर शर्मा, सह संयोजक किस्मत कुमार, प्रखंड कार्यसमिति सदस्य मो. हैदर अली, धीरज पासवान, अंकित मिश्रा सहित कई कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई।