सोनकी पुल पर बड़ा हादसा टला, ट्रेलर की चपेट में आई बाइक और एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त
डुमरांव में कोरान सराय-सरेंजा मार्ग पर सोनकी पुल के पास ब्रेक फेल होने से एक ट्रेलर अनियंत्रित हो गया। ट्रेलर ने एक मोटरसाइकिल और एंबुलेंस को टक्कर मार दी लेकिन गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। बाइक सवार युवक ने कूदकर जान बचाई। स्थानीय लोगों ने मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर)। कोरान सराय-सरेंजा मार्ग पर सोनकी पुल के समीप मंगलवार की देर शाम एक बड़ा हादसा टल गया। ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हुआ ट्रेलर पुल से नीचे पीछे की ओर ढूलने लगा और इस दौरान उसने एक मोटरसाइकिल और मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया। घटना इतनी भयावह थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोनकी पुल को पार कर रहा ट्रेलर अचानक ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पीछे की ओर सरकने लगा। स्थिति भांपते हुए बाइक सवार युवक ने समझदारी दिखाते हुए अपनी बाइक छोड़कर चाट में कूदकर जान बचा ली, लेकिन भारी-भरकम ट्रेलर ने बाइक को रौंदते हुए एंबुलेंस को भी जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि उस समय एंबुलेंस में सवार मरीज और चालक सुरक्षित बच गए।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं, बाइक सवार युवक और एंबुलेंस चालक के द्वारा अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिए जाने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जिससे आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से मांग किया है कि इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सोनकी पुल पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।