Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार चुनाव के बीच बक्सर में 3000 लीटर शराब बरामद, दो गिरफ्तार

    Updated: Thu, 06 Nov 2025 03:43 PM (IST)

    बक्सर में बिहार चुनाव के दौरान उत्पाद विभाग ने एक ट्रक से लगभग 3000 लीटर ब्रांडेड शराब बरामद की। गंगा पुल चेकपोस्ट पर तलाशी के दौरान ट्रक में लकड़ी के बुरादे के नीचे छिपी शराब मिली। पुलिस ने चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बताया कि उन्हें लखनऊ से हाजीपुर गाड़ी ले जाने का आदेश था। विभाग को आशंका है कि यह शराब चुनाव में वितरण के लिए थी।

    Hero Image

    बक्सर में 3000 लीटर शराब बरामद

    जागरण संवाददाता, बक्सर। बिहार में जारी चुनाव के बीच बुधवार की रात दो बजे के करीब उत्पाद विभाग की टीम ने छह चक्का ट्रक से भारी मात्रा में ब्रांडेड शराब बरामद करने में सफलता पाई है, जिसका आकलन करने पर तीन हजार लीटर शराब पाया गया है। इस मामले में चालक समेत ट्रक पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि गंगा पुल स्थित चेकपोस्ट पर चुनाव को लेकर यूपी की ओर से आने वाले वाहनों की चेकपोस्ट प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार के नेतृत्व में सघन जांच की जा रही थी। तभी रात दो बजे के करीब टीम ने जब एक छह चक्का ट्रक को रोककर चालक से पूछताछ की तो मामला संदेहास्पद प्रतीत होते ही गाड़ी को किनारे लगवा कर सघन जांच की जाने लगी। 

    लकड़ी के बुरादा की बोरियां 

    तिरपाल से ढके ट्रक का तिरपाल हटाते ही उसकी बॉडी के चारों तरफ अंदर लकड़ी के बुरादा की बोरियां रखी पाई गई। बुरादे की बोरियों को हटाते ही अंदर से शराब की पेटियां दिखाई देने लगी। इस मामले में चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनकी पहचान मुजफ्फरपुर के सकरा थाना के गनीआरी निवासी मुन्ना कुमार और सकरा थाना के ही डिगोरीहार निवासी मुकेश कुमार राय के रूप में की गई। 

    ट्रक से जब्त शराब का आकलन करने पर विभिन्न महंगे ब्रांड की कुल 2909 लीटर शराब पाई गई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि लोड की गई गाड़ी उन्हें लखनऊ में सौंपी गई थी और ट्रक को हाजीपुर ले जाकर किसी अन्य चालक को सौंप देना था। 

    ट्रक पर लदा सामान किसका था और किसको देना था इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उत्पाद विभाग का अनुमान है कि विधानसभा चुनाव के दौरान वितरण के लिए इतनी बड़ी शराब की खेप ले जाई जा रही थी।