चौगाई पश्चिम पट्टी बाजार में मिलें 18 कोरोना संक्रमित
बक्सर प्रखंड के स्थानीय गांव में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। बावजूद यहां के ...और पढ़ें

बक्सर : प्रखंड के स्थानीय गांव में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। बावजूद, यहां के लोग बेखौफ होकर घूम रहे हैं। मंगलवार को पश्चिम पट्टी मोहल्ला स्थित मार्केट में जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान कुल 90 लोगों की जांच की गई। जिसमें प्रखंड कृषि कार्यालय में कार्यरत एक कर्मी सहित एक ही मोहल्ले के 18 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो खलबली मच गई। सबसे बड़ी बात तो यह है कि संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के बाद भी लोग बेपरवाह घूम रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक प्रखंड इलाके में कुल 630 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें 46 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अभी तक सिर्फ दो लोग कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे हैं। जबकि, अभी भी 44 मामला एक्टिव है। स्थिति यह गई हैं कि आसपास के गांवों के लोग अब सब्जी बाजार और अन्य जरूरतमंद कार्यो को लेकर बाजार जाने में भी परहेज करने लगे हैं।
- पुलिस को करनी पड़ रही मशक्कत एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते देख स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चितित हैं और जांच की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। वहीं, इस मोहल्ले के लोग अब जांच से भी कतराने लगे हैं। मंगलवार को पश्चिम पट्टी मोहल्ला में जांच करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोग अपने घर के दरवाजे बंद कर छिप गए थे। काफी प्रयास के बाद पश्चिम पट्टी मोहल्ले में 90 लोगों की जांच की गई। जिसमें 18 पॉजिटिव निकले। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मितेन्द्र कुमार ने बताया कि पॉजीटिव पाए गए दो लोगों को होम क्वारंटाइन और 14 लोगों को अनुमंडल मुख्यालय स्थित कोविड अस्पताल में भेज दिया गया है। - दो दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज लॉकडाउन उल्लंघन मामले में मुरार पुलिस द्वारा पश्चिम पट्टी मोहल्ला में दो कपड़ा दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। सोचने वाली बात तो यह है कि जब पूरा चौगाई कोरोना संक्रमण से कराह रहा है, बावजूद यहां के दुकानदार अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे है। दुकान के सामने कुछ मास्क टांगकर पिछले दरवाजे से लाखों के कपड़े बेच रहे हैं। जिससे संक्रमण फैलने संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
- बयान पानी टंकी से लेकर अल्लाउ²ीन मोड़ तक सील कराने की तैयारी चल रही हैं। अगर लोग सचेत नहीं हुए तो संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि के बाद स्थिति बेकाबू हो जाएगी।
- सैयद सरफराजु²ीन अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी, चौगाईं

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।