Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुण्योत्सव में गूंजे त्रिदंडी स्वामी के जयघोष

    By Edited By:
    Updated: Thu, 28 Nov 2013 09:07 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    फोटो-28बक्स 2पी, 3पी

    - पूज्य संत को शिष्यों व अनुयायियों ने की पूजा-अर्चना

    -समाधि आश्रम व लक्ष्मीनारायण मंदिर में अध्यात्मिक आयोजन संपन्न

    -----------------

    जागरण प्रतिनिधि, बक्सर : पूज्य संत ब्रह्मालीन श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज की पावन वार्षिकी पर गुरुवार को विभिन्न जगहों पर पुण्योत्सव मनाकर उन्हें श्रद्धा के साथ नमन किया गया। इस अवसर पर चरित्रवन स्थित उनके समाधि स्थल व लक्ष्मीनारायण मंदिर में वैदिक विधान के साथ उनकी पूजा-अर्चना की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। इसको लेकर दूर-दराज से स्वामी जी महाराज के शिष्य पहुंचे थे। समाधि मंदिर में उनके कृपापात्र व तपोनिष्ठ श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज तथा लक्ष्मीनारायण मंदिर में उनके उतराधिकारी पीठाधीश्वर राजगोपालाचार्य 'त्यागीजी' महाराज के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोचार के बीच पूज्य संत के श्री विग्रह व पादूका का विधिवत पूजन व आरती किया गया। जिसके बाद उनकेअनुयायियों ने मंदिर में मत्था टेक श्रद्धा के साथ उन्हें नमन किया। इसको लेकर श्री स्वामी जी महाराज के शिष्य विभिन्न प्रदेशों से पहुंचे थे। इसी के साथ समाधि मंदिर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमदभागवत ज्ञान महायज्ञ का समापन भी हो गया। इस मौके पर श्री जीयर स्वामी के शिष्य व समाधि आश्रम के अध्यक्ष जगतगुरु अयोध्यानाथ जी के अलावा सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के महंत श्री राजाराम शरण जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित थे। जबकि समाधि आश्रम में उद्धव स्वामी, श्यामनारायण स्वामी, विष्णु चित्त स्वामी, बैकुंठ स्वामी व अच्युत स्वामी के अलावा शहर व विभिन्न मठ-मंदिरों के संत-महंत व शिष्य मौजूद थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर