शहीद स्मारक के पास शराब दुकान पर बवाल
...और पढ़ें

निज प्रतिनिधि, डुमरांव(बक्सर) : अमर शहीद कपिल मुनी के द्वार के पास खुले शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को लेकर बुधवार को समाजिक कार्यकर्ताओं ने राजगढ़ फाटक पर एक दिवसीय धरना दिया। गांधी जयंती के मौके पर आयोजित धरना की अध्यक्षता बचपन बचाओ आंदोलन के जिला संयोजक अधिवक्ता पवन कुमार श्रीवास्तव ने की।
इस मौके पर मौजूद लोगों ने उत्पाद विभाग के रवैये की जमकर आलोचना की। धरना को संबोधित करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि नगर में शराब की दुकान खोलने के मामले में माननीय च्च्च न्यायालय के निर्देशों का उत्पाद विभाग खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन कर रहा है। लोगों को गुस्सा इस बात पर भी था कि शहीदों के लिए अपमान का प्रतीक बना इस शराब दुकान को आवेदन देने गये नागरिकों पर ही धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई कर दी गयी। इससे साफ जाहिर होता है कि पूरा सिस्टम कैसे तत्वों के हाथों कठपुतली बना हुआ है। वक्ताओं ने कहा कि च्च्च न्यायालय का साफ निर्देश है कि स्कूल-कालेज व धार्मिक स्थलों के साथ ऐसी किसी जगह शराब दुकान न खुले जिससे शहीदों के सम्मान को ठेस पहुंचता हो। धरना में श्रमिक नेता सह समाजसेवी प्रदीप शरण श्रीवास्तव, विश्वनाथ गांधी, ललन कुशवाहा, अशोक चंद्रवंशी, भरत चौधरी, रंजीत सिंह, विभू राय, सीताराम, कृष्ण कुमार, ददन वर्मा, भरत गुप्ता, संतोष कुमार, रामराज भारती, अमित कुमार, अरुण श्रीवास्तव व पारस नाथ समेत दर्जनों नागरिक शामिल हुए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।