Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Arrah News: भोजपुर में युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, बस स्टैंड के समीप अपराधियों ने किया हमला; हालत गंभीर

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 03:29 PM (IST)

    भोजपुर के सहार में बस स्टैंड के समीप शनिवार की दोपहर हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। हमले में घायल युवक के सीना और गर्दन के भाग में गोली लगी है। युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया है।

    Hero Image
    Arrah News: भोजपुर में युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, बस स्टैंड के समीप अपराधियों ने किया हमला; हालत गंभीर

    आरा, जागरण संवाददाता। भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र अंतर्गत सहार बस स्टैंड के समीप शनिवार की दोपहर हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक की पहचान सहार के कोरनडीहरी गांव निवासी विनोद पासवान के 20 साल के पुत्र प्रिंस कुमार के रुप में की गई है। उसके सीना और गर्दन के भाग में गोली लगी है। सहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया है।

    सहार थानाध्यक्ष शिवेन्द्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि हमलावर एक बाइक पर दो की संख्या में थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। घटना के समय प्रिंस घर से बाल कटवाने के लिए साथी के साथ सहार बस स्टैंड के पास आया हुआ था।

    उसी दौरान बाइक से आए हथियारबंद तत्वों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए। वारदात के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में इलाज के लिए सहार पीएचसी लाया गया। बाद में डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। एक दिन पूर्व उपनाम पुकारे जाने को लेकर दो पक्षों के बीच वाद-विवाद होने की बात सामने आ रही है।