Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चरणबद्ध आंदोलन के लिए शिक्षकों ने बनाई रणनीति

    भोजपुर। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की भोजपुर इकाई की एक बैठक रमना मैदान में ह

    By Edited By: Updated: Mon, 13 Feb 2017 06:13 PM (IST)
    चरणबद्ध आंदोलन के लिए शिक्षकों ने बनाई रणनीति

    भोजपुर। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की भोजपुर इकाई की एक बैठक रमना मैदान में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ¨सह'मंटु'ने कहा कि संघ द्वारा समान काम समान वेतन के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा की गई है। इसे सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही आंदोलन को सफल बनाया जाएगा। बैठक में चरणबद्ध कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इसके तहत 18 फरवरी को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना, 19-22 फरवरी तक अपने क्षेत्र के विधायक, विधान पार्षद और मंत्री को अपनी मांगों का पुरजोर तरीका से विधान सभा में उठाने के लिए ज्ञापन सौंपने, 23 फरवरी को जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस और 27 फरवरी को अनिश्चितकालीन विधानसभा घेराव का निर्णय हुआ। इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सर्वसम्मति से रणनीति बनाई गई। जिले के सभी प्रखंडों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए, जो 18 फरवरी से कार्यक्रमों का निष्पादन कराएंगे। साथ ही सेवा शर्त, अप्रशिक्षित शिक्षकों को एक मुश्त एक ग्रेड पे, राज्य कर्मी की भांति तमाम सुविधाएं, छंटनी नीति पर रोक की मांगों को पूरा करने तक यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। बैठक का संचालन जिला सचिव राजेश कुमार ¨सह ने किया। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद, शैलेन्द्र कुमार ¨सह, अरुण कुमार ¨सह, गोरखनाथ ¨सह, राणा जी ¨सह, विजय ¨सह, मो.असलम रजा, सुनील कुमार, मो.आफताब अहमद, इन्दु श्रीवास्तव, संजय यादव समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें