दहेज ने ले ली एक और बेटी की जान, आरा में पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या, पति- सास और ससुर गिरफ्तार
भोजपुर के पीरो में एक विवाहिता खुशबू कुमारी की दहेज के लिए हत्या कर दी गई। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज मांगने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति ससुर और सास को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के परिवार में मातम छाया हुआ है।

जागरण संवाददाता,आरा। भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के पीरो नगर में गुरुवार की रात एक विवाहिता की पहले पिटाई की गई, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। मृतका 27 वर्षीय खुशबू कुमारी पीरो नगर के वार्ड संख्या छह निवासी पवन कुमार की पत्नी थी है।
घटना की सूचना मिलते ही पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, आरा में पोस्टमार्टम कराया। मृतक के गर्दन एवं अन्य भाग में जख्म का निशान पाया गया है। इसे लेकर मृतका के पिता ने छह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति पवन कुमार, ससुर निरंजन प्रसाद और सास को गिरफ्तार कर लिया है। रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के चंदनपुरा गांव निवासी मृतका के पिता छोटन कुमार ने ससुराल पक्ष पर दहेज में रुपये की लगातार मांग और प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि बेटी की शादी 12 फरवरी 2020 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ पीरो नगर के निरंजन प्रसाद के पुत्र पवन कुमार से की गई थी।शादी के दो साल बाद पवन ने फ्लावर मिल खोलने के लिए 30 लाख रुपये की मांग की थी। रुपये नहीं देने पर खुशबू को प्रताड़ित किया जाने लगा था।
मायके वालों ने पहले 15 लाख रुपये नकद दिए थे, लेकिन बाद में और 10 लाख रुपये की मांग की जाने लगी। मांग पूरी नहीं होने पर मृतका को मायके वालों से मिलने और बात करने से भी रोका गया था।
वारदात से पूर्व में हुई थी पंचायती
दो माह पूर्व पति ने शादी में मिले सिंदूरदान को नाले में फेंक दिया था, जिसको लेकर पंचायत भी हुई थी और उसने माफी मांगी थी। खुशबू के पिता ने पति पवन कुमार, ससुर निरंजन प्रसाद, सास सहित छह लोगों पर मारपीट कर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए दहेज निषेध अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मृतका अपने परिवार में तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी। उसके दो बेटे प्रणव कुमार गुप्ता और अनिरुद्ध कुमार गुप्ता हैं। मां शोभा देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।