Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Meter in Bihar: स्मार्ट मीटर नहीं लगाया तो काट दी पूरे गांव की बिजली, फिर लोगों ने सिखा दिया सबक

    Updated: Thu, 12 Sep 2024 10:05 AM (IST)

    Smart Prepaid Meter भोजपुर जिले के बामपाली गांव के ग्रामीणों ने बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में आरा-बक्सर फोर-लेन को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग ने बिना किसी पूर्व सूचना के पूरे गांव की बिजली काट दी। ग्रामीणों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। सड़क जाम होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    Hero Image
    बिहार के भोजपुर में स्मार्ट मीटर पर मचा हंगामा (जागरण)

    संवाद सूत्र, उदवंंतनगर (भोजपुर)। Bihar News: भोजपुर थाना क्षेत्र के बामपाली गांव के समीप आरा बक्सर फोर लेन को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कई गांव के लोगों ने बिजली का स्मार्ट मीटर का विरोध करने पर बिजली विभाग द्वारा पूरी गांव की विद्युत आपूर्ति बंद करने के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की देर शाम फोरलेन जाम कर विरोध जताया। लोगों ने टायर जलाकर प्रर्दशन किया तथा सरकार विरोधी नारे लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क जाम जाने जाने वाले यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी।सड़क जाम की सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी प्रभारी हरि प्रसाद शर्मा मौके पर पहुंचे तथा समझा बुझाकर जाम हटवाया।

    ओपी प्रभारी ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा रामपुर सहित कई गांव की विद्युत आपूर्ति काट दी। बिजली विभाग के कर्मी गांव में स्मार्ट मीटर लगाना चाहते थे। बिजली काटे जाने के विरुद्ध ग्रामीण सड़क पर उतर आए व आरा बक्सर फोर लेन को लगभग एक घंटा जाम रखा।समझा बुझाकर पुलिस ने जाम हटवाया।

    पटना के इन मोहल्ले में आज नहीं रहेगी बिजली

    गुरुवार को शहर के कई हिस्सों में विद्युत संरचनाओं के रखरखाव और प्रोजेक्ट के कार्यो के लिए बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। हनुमाननगर फीडर दिन के 10.30 बजे से 12.30 बजे तक बंद रहेगा। इस कारण हनुमान नगर, पीसी कालोनी सेक्टर एफ, 90 फीट, मलाही पकड़ी रोड, दुसाधी पकड़ी गांव, मलाही पकड़ी, मधुवन अपार्टमेंट, भाभा कालोनी, वृदावन अपार्टमेंट,आर्केड हास्पिटल, दिन के 11.00 बजे से 2.00 बजे तक लंगरटोली चौराहा, चिकटोली गली, बंगाली अखाड़ा, अजय भवन, बिहारी साव लेन, गोविंद मित्रा रोड, धरहरा कोठी, सपना अपार्टमेंट, नयाटोला, भीखना पहाड़ी में बिजली नहीं रहेगी।

    सुबह 9.00 बजे से 11.00 बजे के बीच अनीसाबाद फीडर बंद रहने से पुरंदरपुर, पुलिस कालोनी, अलीनगर कालोनी, खगौल रोड, दिन के 10.00 बजे से 1.00 गर्दनीबाग एसबीआई गली, 11.30 बजे से 12.30 बजे तक मगध विहार कालोनी, ढकनपुरा, दिन के 10.30 बजे से 12.30 बजे तक वृंदावन कालोनी, मौर्य विहार कालोनी, ईशोपुर, खानकाह, फेडरल कालोनी में बिजली नहीं रहेगी।

    ये भी पढ़ें

    PM Kisan Samman Nidhi: राशन कार्ड में 5 नाम तो किसे मिलेगा पीएम किसान सम्मान की राशि? आसान भाषा में समझें यहां

    स्मार्ट मीटर तेजी से घूमता है... शिकायत पर बिजली विभाग ने लगाई गजब की तरकीब, गांव वाले तुरंत हो गए तैयार