Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा में WhatsApp के जरिए हो रहा था हथियारों का अवैध कारोबार, 3 गिरफ्तार; पुलिस के सामने उगले कई राज

    Updated: Sat, 17 May 2025 08:23 PM (IST)

    आरा में एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने वॉट्सऐप पर अवैध हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों के मोबाइल से हथियारों की तस्वीरें और अवैध चैट भी मिली है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

    Hero Image
    बरामद पिस्टल और रायफल के साथ एसपी राज। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। पटना से आई एसटीएफ टीम एवं भोजपुर जिला पुलिस ने वॉट्सऐप पर अवैध हथियारों की सेल का राजफाश करते हुए तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पकड़े गए सदस्यों के पास से एक पिस्टल एवं पांच कारतूस बरामद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा तस्करी में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। मोबाइल में भी हथियार समेत फोटो भी पाया गया है। गिरफ्तारी टाउन थाना क्षेत्र के मझाैंवा बांध एवं एमपी बाग मोहल्ले से हो सकी।

    इसकी जानकारी शनिवार को एसपी राज ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुफस्सिल थाना के सनदियां गांव निवासी श्रवण यादव के अलावा आरा के पत्थर गली, एमपी बाग निवासी दो कम उम्र के लड़कों पकड़ा गया है।

    हथियार समेत गिरफ्तार आरोपित।

    इसे लेकर टाउन थाना में आर्म्स एक्ट के तहत पांच के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। दो अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। एसपी के अनुसार पटना एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि वॉट्सऐप चैटिंग के जरिए अवैध हथियारों की तस्करी हो रही है।

    जिसके बाद एसटीएफ एवं टाउन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से पहले मझौंवा बांध के समीप छापेमारी कर पहले श्रवण यादव को 7.65 एमएम के एक देसी पिस्टल व पांच कारतूस समेत धर दबोचा गया। साथ उसके पास से जब्त मोबाइल को चेक किया गया तो वॉट्सऐप पर अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री का चैट एवं ऑडियो मिला।

    नंबर के बारे में पूछे जाने पर बताया कि उपरोक्त नंबर एमपी बाग पत्थर गली निवासी एक शख्स का है, जिसके पास से ही उसने देसी पिस्टल व गोली खरीदा है।

    इसके बाद टीम ने उसकी निशानदेही पर एमपी बाग पत्थर गली मोहल्ला में छापामारी कर एक 16 साल के नाबालिग हथियार सप्लायर लड़के काे धर दबोचा गया। पूछने पर उसने दो अन्य साथियों का नाम बताया और यह भी जानकारी दी कि तीनों मिलकर अवैध हथियार की खरीद-बिक्री करते है।

    मोबाइल में अवैध हथियारों सहित फोटो भी मिला

    एमपीबाग से पकड़े गए नाबालिग का मोबाइल चेक करने पर एमपी बाग पत्थर गली मोहल्ले के ही तीन अन्य लड़कों का फोटो अवैध हथियार के साथ पाया गया। पकड़े गए कम उम्र के सप्लायर ने यह खुलासा कि वे चारों वॉट्सऐप पर ही देसी हथियार का फोटो भेजकर तस्करी करते हैं।

    इसके बाद टीम ने उसके एक अन्य नाबालिग साथी को भी धर दबोचा। सूत्रों की मानें तो हथियार के प्रकार के साथ रेट भी लिखकर शेयर करते थे। टीम में टाउन इंस्पेक्टर देवराज राय, दारोगा अरविंद कुमार, प्रमोद चौधरी एवं राकेश शामिल थे।

    रेगुलर रायफल और कारतूस के साथ एक धराया

    टाउन थाना क्षेत्र के बलबतरा मोहल्ला में पुलिस ने छापामारी कर एक रेगुलर रायफल एवं कारतूस के साथ एक शख्स को धर दबोचा। एसपी राज के अनुसार पकड़ा गया आरोपित पप्पू कुमार बलबतरा मोहल्ला का निवासी है। उसके पास से रायफल के अलावा दो कारतूस बरामद किया गया।

    इसे लेकर दारोगा अरविंद कुमार के बयान पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी की गई है। हालांकि, उसके पास से रेगुलर हथियार का कोई वैध लाइसेंस नहीं पाया गया है। इसलिए पुलिस चोरी के होने की संभावना जता रही है।

    पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बलबतरा मोहल्ला में एक शख्स रायफल लिए बैठा है। जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई और धर दबोचा गया।

    comedy show banner
    comedy show banner