Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा में मारे गए युवक का जुड़ रहा पश्चिम बंगाल कनेक्शन, गला रेतने के बाद बोरिंग के साइफन में छिपाया था शव

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 11:55 AM (IST)

    आरा में 19 अप्रैल की रात 25 वर्षीय एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी तथा साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को बोरिंग के साइफन में छिपा दिया गया था। बड़का-डुमरा -गौरैया मठिया इलाके में हुई वारदात में युवक का कनेेक्शन पश्चिम बंगाल से जुड़े होने के संकेत मिले हैं।

    Hero Image
    आरा में मारे गए युवक का पश्चिम बंगाल कनेक्शन जुड़ रहा। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत बड़का-डुमरा -गौरैया मठिया इलाके में धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस तरीके से मारे गए अज्ञात युवक का कनेेक्शन पश्चिम बंगाल से जुड़े होने के संकेत मिले हैं।

    इसे लेकर पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना, बैरकपुर पुलिस ने भोजपुर पुलिस से संपर्क साधा है। इसे लेकर भोजपुर पुलिस की टीम सत्यापन के लिए बंगाल जाएगी। दरअसल, किसी केेस के सिलसिले में अनुसंधान में लगी बंगाल पुलिस एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए वहां उठाया है। पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि आरा में मारा गया शख्स बंगाल का ही निवासी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, पूछे जाने पर एसपी राज ने कहा कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है। सत्यापन के लिए टीम को वहां भेजा जाएगा। मालूम हो कि 19 अप्रैल की रात 25 वर्षीय एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी तथा साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को बोरिंग के साइफन में छिपा दिया गया था।

    20 अप्रैल की सुबह गांव के ग्रामीण दैनिक क्रिया के लिए निकले हुए थे ,तभी उन्होंने शव को देखा था। इसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। इसके बाद एफएसएल की टीम को भी बुलाया था। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच ठोंस साक्ष्य एकत्रित किए थे।

    डेढ़ माह बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इधर, पश्चिम बंगाल पुलिस का फोन आने के बाद गुत्थी सुलझने की संभावना बढ़ गई है। शुरुआती जांच में किसी गुप्त स्थान पर हत्या कर शव को बोरिंग के साइफन में छिपाए जाने की आशंका जतायी जा रही है। उस समय उसकी जेब से भी कोई पहचान पत्र नहीं मिला था। जिसके कारण हत्या की यह घटना अभी तक अबूझ पहेली बनी हुई है।