भोजपुरमें वीकेएसयू अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को बीएसएस कालेज बचरी पीरो के मैदान पर किया गया।

आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को बीएसएस कालेज, बचरी, पीरो के मैदान पर किया गया। दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा नेता कौशल कुमार विद्यार्थी, डा.अमरेंद्र कुमार, सीनेट सदस्य वीकेएसयू आरा, बचरी कॉलेज शासी निकाय के सचिव प्रो रामजन्म शर्मा ,तरारी मध्य से जिला परिषद सदस्य राकेश सिंह उर्फ गिरीश नंदन सिंह, सिकरहट्टा उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक नथुनी पांडेय,भाजपा जिलामहामंत्री मदन स्नेही ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एनएम ठाकुर एवं संचालन आयोजन समिति के सचिव डा.जी राय ने किया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के करीब दस महाविद्यालयों के टीम ने भाग ले रही हैं। जिसमे महाराजा कालेज आरा, एचडीजैन कालेज आरा, एसबी कालेज आरा,जगजीवन कालेज आरा, एमभीकालेज बक्सर, डीकेकालेज डुमरांव, एसएसकालेज सासाराम, एएसकालेज बिक्रमगंज, बीएसएस कालेज बचरी पीरो, जीबीकालेज रामगढ़, आईडीबीपीएस कालेज गढनोखा की टीम शामिल है ।
पहले दिन हुए प्रथम चरण के मुकाबले
टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र के दौरान पहला मुकाबला बीएसएस कॉलेज बचरी पीरो एवं जगजीवन कॉलेज आरा के बीच सम्पन्न हुआ जिसमें जगजीवन कालेज आरा की टीम 18 अंक से विजयी रही। दूसरे सत्र का मुकाबला एएस कॉलेज बिक्रमगंज एवं आईडीबीपीएस कॉलेज गढ़नोखा के बीच हुआ। जिसमें गढ़नोखा की टीम तीन अंक से विजयी घोषित की गई । तीसरे सत्र का मुकाबला एमवी कॉलेज बक्सर एवं महाराजा कॉलेज आरा के बीच है।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों में डा निर्मल राय,डा जनेश्वर राय, डा रबिन्द्र राय, प्रो.दिनेश मौआर,डा. युगल किशोर, डा. रम्भा ठाकुर, डा. पुष्पा ठाकुर,डा.पिकू कुमारी, डा. सरिता ,डॉ जयप्रकाश, प्रो.रामानन्द अनघ, शारीरिक शिक्षक ममता कुमारी , ललन शर्मा, अभिषेक राय, अभिषेक ठाकुर, पवन कुमार, चितरंजन कुमार ,रंगनाथ राय, मिक्की कुमारी ,गुड़िया कुमारी अमरेंद्र कुमार राय, टीम मैनेजर जगजीवन कालेज अनिल कुमार सिंह ,बचरी कालेज कन्हैया जी, छात्र अध्यक्ष समीर शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।