Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VKSU Exam: जनवरी में होगी छह सत्रों की परीक्षा, कुछ की तारीखें आईं सामने; फरवरी में बोर्ड एग्‍जाम के चलते लिया फैसला

    Updated: Sun, 07 Jan 2024 01:14 AM (IST)

    वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर (पीजी) के सत्र को नियमित करने के लिए जनवरी में ही विभिन्न छह सत्रों की परीक्षा ली जाएगी जबकि जनवरी में शेष 20 दिन बाकी है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. शिव परसन सिंह ने बताया कि फरवरी में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा है। इसलिए विश्वविद्यालय जनवरी में स्नातक सेमेस्टर वन पीजी सेमेस्टर वन बीसीए एलएलबी आदि के पांच सत्रों की परीक्षा आयोजन का निश्चय है।

    Hero Image
    VKSU Exam: जनवरी में होगी छह सत्रों की परीक्षा, फरवरी में बोर्ड एग्‍जाम के चलते लिया फैसला

    जागरण संवाददाता, आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर (पीजी) के सत्र को नियमित करने के लिए जनवरी में ही विभिन्न छह सत्रों की परीक्षा ली जाएगी, जबकि जनवरी में शेष 20 दिन बाकी है।

    परीक्षा नियंत्रक प्रो. शिव परसन सिंह ने बताया कि फरवरी में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा है। इसलिए विश्वविद्यालय जनवरी में स्नातक सेमेस्टर वन, पीजी सेमेस्टर वन, बीसीए, एलएलबी आदि के पांच सत्रों की परीक्षा आयोजित करने का निश्चय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय ने राजभवन को सत्र को अक्टूबर तक नियमित करने का आश्वासन दिया है। इसको लेकर विश्वविद्यालय अपनी रणनीति पर काम कर रहा है।

    इसमें एलएलबी और स्नातक, सेमेस्टर वन परीक्षा की तिथि भी घोषित हो चुकी है। अगर विश्वविद्यालय जनवरी में परीक्षा नहीं लेगा तो उसे मार्च में परीक्षा लेना होगा। इसके कारण पहले पिछड़े सत्र को नियमित करने में परेशानी हो रही है।

    स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा 18 से

    वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक, सेमेस्टर वन, सत्र 2023-27 की परीक्षा 18 से शुरू होगी। परीक्षा लगातार पांच दिनों तक 23 जनवरी तक चलेगी। इसका परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया जारी है। इस परीक्षा में एक लाख छह हजार छात्र-छात्राओं को शामिल होंगे।

    पीजी सेमेस्टर वन, सत्र 2022-24 की परीक्षा भी जनवरी में होगी। इसका परीक्षा फार्म नहीं भरा गया है। पीजी सेमेस्टर थर्ड, सत्र 2021-23 की परीक्षा भी जनवरी में ली जाएगी, लेकिन अभी तक इसका परीक्षा फार्म नहीं भरा गया है। एलएलबी और बीसीए की परीक्षा होगी।

    बीसीए सेमेस्टर फोर्थ की परीक्षा 10 से

    विश्वविद्यालय में बीसीए सेमेस्टर फाेर्थ, सत्र 2021-24 की परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होगी। यह लगातार 16 जनवरी तक चलेगी। छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए सभी जिलों में केंद्र बनाया गया है।

    भोजपुर जिले के सभी बीसीए पाठ्यक्रम में नामांकित छात्र-छात्राओं का केंद्र स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग में रहेगा। केएमएस कालेज, बक्सर में बक्सर जिला और भूपेश गुप्त कालेज, भभुआ केंद्र पर कैमूर जिला और रोहतास महिला कालेज, सासाराम में रोहतास जिले के सभी बीसीए छात्र-छात्राओं की परीक्षा होगी।

    CM Nitish Kumar का आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं को बड़ा तोहफा, मानदेय वृद्धि पर माने; चयनमुक्‍ति को किया रद्द

    Lok Sabha Election 2024: 'खरमास के बाद सीटों को लेकर INDI एलायंस में लगेगा सियासी ग्रहण', बिहार के दिग्‍गज नेता ने किया दावा