वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में नामांकन का अंतिम मौका, स्नातक के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (वीकेएसयू) में स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन का अंतिम मौका मिल रहा है। द्वितीय चरण के बाद रिक्त सीटों के लिए पुनः ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अंगीभूत कॉलेजों में सीटें लगभग भर चुकी हैं इसलिए संबद्ध कॉलेजों में नामांकन का अवसर है। उच्च शिक्षा में नामांकन अनुपात बढ़ाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।

जागरण संवाददाता, आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) आधारित चार वर्षीय स्नातक सत्र (2025-29) में नामांकन के लिए अंतिम अवसर दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि द्वितीय चरण और दो चरणों में ऑन द स्पाट के तहत नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब महाविद्यालयों में बची हुई रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय किया जाएगा।
विश्वविद्यालय क्षेत्र में भोजपुर के अलावा रोहतास, कैमूर और बक्सर जिले के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों आते हैं । पहले और दूसरे चरण के नामांकन प्रक्रिया दो अलग-अलग मेधा सूचियों के आधार पर पूरी की जा चुकी है। इसके बाद आन द स्पाट के तहत भी अलग-अलग तिथियों में नामांकन हुआ।
नामांकन को संबद्ध कॉलेजों में है सीटें रिक्त
विश्वविद्यालय में 19 अंगीभूत के अलावा 75 संबद्ध कॉलेज है। इसमें कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में कुल सीटें 134871 सीटों पर नामांकन के लिए 111173 आवेदन आया और 86 हजार सीटों पर नामांकन हुआ।
अंगीभूत कॉलेजों में 99 प्रतिशत सीटें फुल हो चुकी है। अब नामांकन के लिए जो छात्र -छात्रा ऑनलाइन आवेदन करेंगे, उन्हें संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में ही नामांकन मिलेगा। अंगीभूत कॉलेजों में अप्रचलित विषय तथा भोजपुरी, प्राकृत आदि में सीटें रिक्त हैं।
नामांकन का अनुपात बढ़ाना लक्ष्य
उच्च शिक्षा में छात्र छात्राओं का कुल नामांकन अनुपात बढ़ाने के लिए ऐसा मौका दिया जाएगा। विश्वविद्यालय का कहना है कि ऐसा उच्च शिक्षा विभाग का निर्देश है कि कॉलेज में अधिक से अधिक सीटों पर नामांकन दिया जाए। ऐसी बात नहीं है कि ऐसा केवल वीकेएसयू में किया जा रहा है, बल्कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय को निर्देश दिया गया है।
विषयवार रिक्त सीटें वेबसाइट पर उपलब्ध
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर विषयवार रिक्त सीटों की स्थिति अवश्य देख लें। बताया गया है कि अंगीभूत महाविद्यालयों में इतिहास, राजनीति विज्ञान, हिंदी, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र और भूगोल जैसे विषयों में सीटें नहीं बची है।
इसलिए छात्रों को अपनी नामांकन संभावना बढ़ाने के लिए अन्य विषयों और संबद्ध कॉलेजों में चयन करने की सलाह दी गई है।विश्वविद्यालय प्रशासन अभ्यर्थियों को चेतावनी देगा कि आवेदन के साथ यदि गलत कागजात संलग्न किए गए या किसी प्रकार की भ्रामक सूचना पाई गई तो संबंधित आवेदन स्वतः रद कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।