Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: रेलवे ने कर दिया यात्रियों को खुश करने वाला एलान, आरा जंक्शन पर मिलेंगी होटल जैसी सुविधाएं

    Updated: Sun, 25 May 2025 01:34 PM (IST)

    आरा जंक्शन के चार नंबर प्लेटफॉर्म पर वीआईपी रेस्ट हाउस बनेगा। डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने यह योजना बनाई है। इसमें 8 कमरे और डेमोटरी होंगे जिनमें होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यात्रियों को कमरा बुक कराने के लिए आईआरसीटीसी का उपयोग करना होगा। रेस्ट हाउस में रेस्टोरेंट हाई स्पीड इंटरनेट और वीडियो कांफ्रेंसिंग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

    Hero Image
    आरा जंक्शन के चार नंबर प्लेटफार्म पर बनेगा वीआईपी रेस्ट हाउस

    जागरण संवाददाता, आरा। दानापुर रेल मंडल के आरा जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने के दौरान आराम करने के लिए अब तक कोई अति आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रतीक्षालय नहीं बनाया गया है। अब दानापुर रेल मंडल जल्द ही आरा रेलवे स्टेशन के चार नंबर प्लेटफार्म पर वीआईपी रेस्ट हाउस बनाने की योजना बना रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार नंबर प्लेटफार्म पर बनेगा वीआईपी रेस्ट हाउस

    आरा जंक्शन पर बढ़ती यात्रियों की सुविधा को लेकर डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने चार नंबर के पैनल रूम के ऊपर पर कमर्शियल वीआईपी रेस्ट हाउस बनाने की योजना है। इसके लिए दानापुर रेल मंडल के कमर्शियल विभाग ने भवन विभाग को आरा स्टेशन पर स्थान चयन किया गया है।

    आरा जंक्शन के चार नंबर प्लेटफार्म पर अतिआधुनिक सुविधाओं से युक्त कर वीआईपी विश्रामालय 8 रूम के साथ डेमोटरी बनाया जाएगा। इस रूम में एसी सहित होटल जैसी सुबिधा मिलेगी। इसके लिए पिछले दिनों आरा स्टेशन के डीआरएम निरीक्षण करने आए थे, जिसमें पाया गया था कि आरा जंक्शन पर यात्रियों को ठहरने के लिए एक भी कमरा नही है।

    ऐसे में इसे वीआईपी प्रतिक्षालय रेस्ट हाउस बनाने से आरा जंक्शन पर आने वाले यात्रियों, वीआईपी आदि को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। आरा जंक्शन पर अब तक उनके लिए ऐसी कोई अलग से सुविधा नहीं होने से उन्हें स्टेशन प्रबंधक के वीआईपी कार्यालय में ही बैठाया जाता है।

    मिलेंगी होटल जैसी सुविधाएं

    रेस्ट हाउस में होटल जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी। यात्रियों को अगर चार घंटे, 12 घंटे व 24 घंटे के लिए रूम उपलब्ध होगा। आईआरसीटीसी के द्वारा यात्रियों को पहले रूम को बुक कराना पड़ेगा। रेलवे द्वारा रेस्ट हाउस को बना कर पीपी मोड के तहत हैंड ओवर कर दिया जायगा।

    गेस्ट हाउस में हाई स्पीड इंटरनेट, वीडियो कांफ्रेंसिंग, डिजिटल रूम और मीडिया रूम के साथ ही पूरे रेस्ट हाउस को पेपरलेस बनाने की तैयारी की गई है। हर एक कमरे में एसी और टीवी लगा रहेगा, साथ ही यात्रियों पदाधिकारियों और कर्मचारियों के आराम करने के साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए रेस्ट रूम भी बनाया जायगा।

    आरा जंक्शन के वीआईपी रेस्ट हाउस में रेस्टोरेंट भी रहेगा। जिससे कोई भी यात्री अगर आरा जंक्शन पर आए तो खाने व नाश्ते के लिए कही नहीं जाना पड़ेगा।

    आरा जंक्शन पर आराम कर सकेंगे। आरा जंक्शन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्री कहीं दूसरे जगह होटल का सहारा नही लेना पड़े, इसके लिए डीआरएम ने चार नंबर प्लेटफॉर्म के बिल्डिंग में नया भवन बनाकर रिटायरिंग रूम बनाने का संकेत दिया है।

    इससे भोजपुर, बक्सर, सासाराम, कैमूर, छपरा, जहानाबाद, अरवल, बिहटा के यात्रियों को आराम करने व ट्रेन का इंतजार करने अपने रूम से कर सकेंगे। डीआरएम ने आरा जंक्शन पर पटना के तर्ज पर एक रिटायरिंग रूम बनाए जाने की योजना डीआरएम ने दी है।

    इसमें डेमोटरी रिटायर रूम बनाया जाएगा। साथ ही एसी व नॉन ऐसी कमरे भी बनाए जाएंगे, जिसमें कोई भी यात्री रात्रि एवं दिन में आराम कर सकेंगे।

    आरा जंक्शन से यात्री सफर करके आने वाले यात्रियों को ठहरने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, उन्हें आरा स्टेशन पर ही आराम करने की जगह उपलब्ध होगी। आरा जंक्शन पर रिटायरिंग रूम को सुसज्जित बेहतर से बेहतर किया जाएगा। जिससे आरा जंक्शन पर आए यात्री आराम फरमा सकेंगे।

    आरा जंक्शन पर यात्रियों की संख्या देखते हुए चार नंबर प्लेटफार्म पर रेस्ट हाउस सहित कई कमर्शियल भवन बनाने की योजना बनाई जा रही है। वरीय अधिकारी से अनुमति के बाद टेंडर प्रक्रिया जल्द अपनाई जाएगी।

    अभिनव सिद्धार्थ, वरीय वाणिज्यिक प्रबंधक दानापुर रेल मंडल।