Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा में 17 साल से फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे थे दो टीचर, FIR दर्ज

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 05:37 PM (IST)

    भोजपुर जिले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने दो फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि उन्होंने जाली कागजात से नौकरी पाई। जगदीशपुर में माया देवी और धनगाई में कुमार गौरव राय पर फर्जी अंक पत्र जमा करने का आरोप है। माया देवी ने 2010 में और कुमार गौरव ने 2008 में नौकरी प्राप्त की थी। निगरानी अन्य संदिग्ध शिक्षकों की भी जांच कर रही है।

    Hero Image
    आरा में दो टीचरों पर दर्ज हुई एफआईआर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। निगरानी अन्वेशन ब्यूरो की टीम ने भोजपुर जिले में दो फर्जी शिक्षकों पर दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज की है।

    दोनों पर फर्जीवाड़ा कर जाली कागजात बनाकर नौकरी करने का मामला सामने आने के बाद निगरानी द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

    जगदीशपुर और धनगाई थाना क्षेत्र में निगरानी के इंस्पेक्टर अरुण पासवान के द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जगदीशपुर थाना में माया देवी मध्य विद्यालय दलीपपुर जगदीशपुर की प्रखंड शिक्षिका हैं जो मूल रूप से ग्राम बचरी की निवासी सजल साह की पुत्री हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसने वर्ष 2010 में प्रखंड शिक्षिका के रूप में नौकरी प्राप्त करते समय इंटर का जो अंक पत्र जमा किया था वह पूरी तरह से जांच में फर्जी निकला है।

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को इसका रोल नंबर 30259 जांच के लिए भेजा गया था। परीक्षा समिति ने बताया कि 30070 से ज्यादा का मेरे यहां कोई रोल नंबर नहीं है। इस तरह से माया देवी ने फर्जी ढंग से 30259 रोल नंबर के कागजात बनाकर जमा किए थे।

    इसी तरह से कुछ जुड़ा मामला धनगाई थाने में भी दर्ज हुआ है। प्राथमिक विद्यालय शिवराजी टोला पंचायत चकवा जगदीशपुर में तैनात कुमार गौरव राय नाम के शिक्षक 2008 में बहाल हुए थे। यह मूल रूप से ग्राम कुसमाही पोस्ट बभानियाओं थाना आयर के मूल निवासी हैं।

    इनके द्वारा जमा किए गए इंटर अंक पत्र में दूसरे का अंक पत्र फर्जी ढंग से जमा किया गया था। कागजातों के अनुसार इंटर में इनका प्राप्तांक 735 था। परंतु जांच हुआ तो उस अंक के बदले 358 अंक मिला जो फेल अभ्यर्थी इंद्रजीत कुमार और पिता रामदास राम था।

    जबकि पंचायत शिक्षक का नाम कुमार गौरव राय और पिता का नाम रामईश्वर सिंह है। फर्जी प्रमाण पत्र मिलने के बाद इन दोनों के साथ-साथ कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी इस षड्यंत्र में शामिल होने की आशंका को देखते हुए निगरानी इंस्पेक्टर अरुण पासवान के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

    फर्जी सैकड़ों शिक्षकों की चल रही जांच जल्द गिरेगी कार्रवाई की गाज

    भोजपुर जिले में अभी भी सैकड़ों ऐसे शिक्षक हैं जिनके द्वारा फर्जी ढंग से नौकरी की जा रही है। ऐसे शिक्षकों की जांच निगरानी अन्वेंशन ब्यूरो की टीम कर रही है। जल्द ही इन सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी। हाल के एक पखवारे में लगभग एक दर्जन फर्जी शिक्षकों पर निगरानी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    comedy show banner
    comedy show banner