Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Tunnel Collapse: बिहार का युवक भी सुरंग में फंसा, सबाह को वीडियो में देख स्वजन की आई जान में जान

    Uttarakhand Tunnel Collapse बिहार के भोजपुर का सहार प्रखंड निवासी सबाह अहमद भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसा हुआ है। मंगलवार को जारी वीडियो में उसे देखा गया जिसे देखने के बाद स्वजन के चेहरों पर थोड़ी सी मुस्कान के साथ उनकी आंखें भर आई। स्वजन को इस बात की खुशी है कि सबाह सही-सलामत है। हालांकि वह अभी भी चिंतित हैं।

    By Kanchan KishoreEdited By: Aysha SheikhUpdated: Wed, 22 Nov 2023 08:25 AM (IST)
    Hero Image
    Uttarakhand Tunnel Collapse: बिहार का युवक भी सुरंग में फंसा

    संवाद सूत्र, सहार (भोजपुर)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में 41 कामगारों के साथ फंसे सहार प्रखंड के पेउर गांव के सबाह अहमद उर्फ सैफ को मंगलवार को जारी वीडियो में देख स्वजन की जान में जान आई।

    सुबह में घटनास्थल पर बचाव दल ने पाइप के जरिए इंडोस्कोपिक कैमरा डाल सुरंग में फंसे कामगारों का हालचाल लिया था। वीडियो क्लिप में सबाह भी दिख रहे हैं। दस दिनों से सुरंग में फंसे सबाह के बाहर निकलने की प्रार्थना पूरा गांव कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोई झांकने भी नहीं आया'

    पिता मिस्बाह अहमद ने बताया कि उनके भतीजे और सबाह के साले, दोनों हादसे वाली जगह पर गए हुए हैं और वहां से बचाव की गतिविधियों के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 दिनों से हम लोगों को केवल आश्वासन मिल रहा है, अफसोस है कि पत्रकारों को छोड़ शासन या संबंधित कंपनी की ओर से कोई झांकने भी नहीं आए हैं।

    सबाह की मां शहनाज बेगम ने सुबकते हुए कहा कि वह टनल में फंसे अपने पुत्र सबाह के साथ सभी कामगारों के सकुशल बाहर आने की उपर वाले से दुआ कर रही हैं। सबाह अहमद 41 कामगारों के साथ 12 नवंबर से सुरंग में फंसे हुए हैं। वे निर्माण कंपनी नव योगा में सुपरवाइजर हैं।

    ये भी पढे़ं -

    Bihar Weather: छठ के बाद मौसम ने बदला रंग, पटना सहित 24 शहरों का गिरा तापमान, जानिए कहां पड़ी सबसे ज्यादा ठंड

    Bihar News: 'काम नहीं तो वेतन नहीं', सरकार ने अवैध घोषित की डॉक्टरों की हड़ताल; अब कटेगी सैलरी