Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा में अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंदा, 14 साल के लड़के की गई जान

    बिहार के आरा में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। अनियंत्रित वाहन ने बाइक पर सवार तीन लड़कों को रौंद दिया। तीनों दोस्त थे। हादसे में एक 10वीं के छात्र की मौत हो गई। हादसे में खनेट गांव निवासी संतोष राय के 23 वर्षीय पुत्र प्रियांशु राय उर्फ गोलू एवं सर्वोदय उपाध्याय के 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार को चोटें आई हैं।

    By Deepak Singh Edited By: Akshay Pandey Updated: Sat, 17 May 2025 05:35 PM (IST)
    Hero Image
    हादसे में जान गंवाने वाले छात्र रोहित कुमार। फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-अरवल मार्ग पर बेलाउर बंगाल के समीप शनिवार की सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में बाइक चला रहे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक के पीछे बैठे दोस्त की हालत गंभीर

    हादसे में बाइक पर पीछे बैठे उसके दो दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक 14 वर्षीय रोहित कुमार पवना थाना क्षेत्र के खनेट गांव निवासी अशोक ठाकुर का पुत्र था। वह 10वीं कक्षा का छात्र था। हादसे में खनेट गांव निवासी संतोष राय के 23 वर्षीय पुत्र प्रियांशु राय उर्फ गोलू एवं सर्वोदय उपाध्याय के 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार को चोटें आई हैं।

    घायलों को पटना किया गया रेफर

    सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को पटना रेफर कर दिया गया है। इसे लेकर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। जानकारी के अनुसार रोहित कुमार अपने दोस्त रोहित कुमार एवं प्रियांशु राय उर्फ गोलू के साथ बाइक से आरा आ रहा था कि उसी दौरान बेलाउर बंगाल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन से सीधी भिड़ंत गई।

    स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा लाया गया। चिकित्सक ने देख रोहित कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि, मृतक के जख्मी दोस्त प्रियांशु राय और गोलू को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। रोहित दो भाई व एक बहन में छोटा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था। रोहित की मां संजू देवी परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।