अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, घायल, इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत
इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा लाने के क्रम में ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक 39 वर्षीय राजेश यादव भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी पारस यादव के पुत्र थे। वे पेशे से ट्रक चालक थे। इधर मृतक के भतीजे अक्षय कुमार ने बताया कि राजेश यादव करीब 15 दिन पहले घर से ट्रक चलाने निकले थे।

जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के सोन नगर पावर ग्रिड के समीप एनएच-19 पर शनिवार की अहले सुबह हुए सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रक से टकरा गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा लाने के क्रम में ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक 39 वर्षीय राजेश यादव भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी पारस यादव के पुत्र थे। वे पेशे से ट्रक चालक थे। इधर, मृतक के भतीजे अक्षय कुमार ने बताया कि राजेश यादव करीब 15 दिन पहले घर से ट्रक चलाने निकले थे।
घटना के समय वे औरंगाबाद जिले से गुजर रहे थे। सोन नगर पावर ग्रिड के पास उनकी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रक से पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद ट्रक मालिक अशोक यादव ने फोन पर स्वजनों को सूचना दी। पहले उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया गया। स्वजन जब आरा सदर अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने राजेश यादव को इमरजेंसी वार्ड में मृत अवस्था में पाया।
हादसे की सूचना अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी। मृतक अपने दो भाई और पांच बहनों में चौथे स्थान पर थे। परिवार में मां कलावती देवी, पत्नी संगीता देवी, दो पुत्रियां सोनाली व रागिनी और एक पुत्र सत्यम है। मृतक की मां और पत्नी समेत परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।