Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर में अलग-अलग हादसों में दो की मौत, सड़क दुर्घटना और डूबने से गंवाई जान

    By Deepak SinghEdited By: Akshay Pandey
    Updated: Fri, 27 Jun 2025 11:18 AM (IST)

    हाईवा और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में युवक की मौत हो गई। वह पटना का रहने वाला था। कृष्णागढ़ थाना के केवटिया गंगा घाट पर डूबने से एक लड़के की जान चली गई।

    Hero Image

    भोजपुर में अलग-अलग हादसों में दो की मौत हो गई। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में शुक्रवार को हुई अलग-अलग हादसों में दो की मौत हो गई। हाईवा और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में युवक की मौत हो गई। कृष्णागढ़ थाना के केवटिया गंगा घाट पर डूबने से एक लड़के की जान चली गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    हादसे में खलासी की मौत

     

    भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-छपरा फोरलेन पर जमालपुर बाजार के पास शुक्रवार की सुबह बेकाबू हाईवा और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक पर सवार  खलासी की मौत हो गई। मृतक 18 वर्षीय विशाल कुमार पटना जिले के बिहटा थाना के मुस्तफापुर गांव निवासी स्व. विद्यानंद राय का पुत्र था। ट्रक पर बालू लोडकर सीतामढ़ी जा रहा था, तभी दुर्घटना हुई।

     

    गंगा नहाने के दौरान डूबने से गई जान

     

    भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना के केवटिया गंगा घाट पर नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक 19 वर्षीय सुमित उपाध्याय धोबहा थाना के मैनपुरा गांव निवासी गौतम उपाध्याय के पुत्र थे। गांव के दो लोगों के साथ गंगा घाट गए थे, तभी स्नान करने के दौरान हादसा हुआ। शव को बरामद कर लिया गया है।