Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर में सुमित हत्याकांड में दो मुख्य आरोपितों का आत्मसमर्पण, जेल, एक अन्य नामजद की तलाश जारी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 04:56 PM (IST)

    आरा में दवा कारोबारी सुमित कुमार सिंह हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस दबाव के कारण दोनों सरेंडर करने को मजबूर हुए। कोर्ट ने दोनों को तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में हत्या से जुड़े हथियारों और अन्य आरोपियों की जानकारी निकालने का प्रयास करेगी।

    Hero Image
    दवा कारोबारी सुमित कुमार सिंह हत्याकांड (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता,आरा(भोजपुर)। टाउन थाना क्षेत्र के महावीर टोला निवासी दवा कारोबारी सुमित कुमार सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे दो मुख्य नामजद आरोपितों ने गुरुवार को आरा सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों आरोपित लगातार पुलिस की दबिश के कारण सरेंडर करने को विवश हुए। आत्मसमर्पण करने वालों में नवादा थाना केे जवाहर टोला निवासी दीपक कुमार तथा रस्सी बागान, करमन टोला निवासी सागर शामिल हैं। जबकि, तीसरा नामजद आरोपित जवाहर टोला निवासी उत्तम कुमार उर्फ बमबम अब भी फरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गौरतलब हो कि बुधवार को ही तीनों नामजद आरोपितों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। आत्मसमर्पण के बाद मामले के अनुसंधानकर्ता सह थानाध्यक्ष देवराज राय के आग्रह पर कोर्ट ने दोनों आरोपितों को पूछताछ हेतु तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर ले जाने की अनुमति दी है।

    पुलिस पूछताछ में हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार, अन्य सह आरोपितों की संलिप्तता तथा हत्या की साजिश की कड़ियों को सुलझाने का प्रयास करेगी। दीपक तीन साल पूर्व मारे गए केबी उर्फ जितेन्द्र का भाई है। मालूम हो कि घटना पांच सितंबर की रात की है। दवा कारोबारी सुमित कुमार सिंह अपनी गाड़ी से उतरकर घर की गली में प्रवेश कर रहे थे कि उसी दौरान बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी।

    इस वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। हत्या के बाद शूटर हाइवे के रास्ते बक्सर की ओर फरार हो गए थे। हत्या के बाद मृतक के पिता तारकेश्वर सिंह के बयान पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी की थी।

    पूछताछ से खुलेंगी असली परतें

    पुलिस का मानना है कि सरेंडर करने वाले आरोपितों से पूछताछ के बाद पूरे हत्याकांड की साजिश की असली परतें खुल पाएंगी। फिलहाल पुलिस का फोकस अन्य की गिरफ्तारी और घटनास्थल पर प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी पर है।गौरतलब है कि आत्मसमर्पण करने वाला दीपक कुमार, पूर्व में मारे गए चर्चित प्रापर्टी डीलर जितेंद्र कुमार उर्फ केबी का सगा भाई है। शोध-प्रतिशोध में हत्या की बात सामने आ रही है।