आरा में दर्दनाक हादसा: बालू लदे ट्रक ने 5 साल की बच्ची को रौंदा, मौके पर मौत
बिहार में दर्दनाक हादसा भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत नासरीगंज-सकड्डी हाइवे पर नूरपुर गांव के समीप गुरुवार की सुबह बालू लदे ट्रक से कुचलकर एक बच्ची की मौत हो गई। मृतका पांच वर्षीय नेहा कुमारी मूल रूप से अरवल जिले के रामपुर गांव निवासी लालदेव चौधरी की पुत्री थी।
जागरण, संवाददाता, आरा(भोजपुर)। भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत नासरीगंज-सकड्डी हाइवे पर नूरपुर गांव के समीप गुरुवार की सुबह बालू लदे ट्रक से कुचलकर एक बच्ची की मौत हो गई। मृतका पांच वर्षीय नेहा कुमारी मूल रूप से अरवल जिले के रामपुर गांव निवासी लालदेव चौधरी की पुत्री थी।
वर्तमान में वह अपने नाना अमीरचंद चौधरी के घर आई हुई थी। सुबह सड़क से गुजरने के दौरान बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर मौत हो गई। दुर्घटना का कारण ओवरटेक और अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है। इधर, हादसे के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और नूरपुर गांव के समीप आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच 81 नासरीगंज-सकड्डी हाइवे को जाम कर दिया है।
मौके पर अजीमाबाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगे हैं। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर बालू लदे ट्रक को जब्त कर लिया है। सड़क पर उतरे आक्रोशित लोग मुआवजा और अनियंत्रित परिचालन पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।