Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा में दर्दनाक हादसा: बालू लदे ट्रक ने 5 साल की बच्ची को रौंदा, मौके पर मौत

    बिहार में दर्दनाक हादसा भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत नासरीगंज-सकड्डी हाइवे पर नूरपुर गांव के समीप गुरुवार की सुबह बालू लदे ट्रक से कुचलकर एक बच्ची की मौत हो गई। मृतका पांच वर्षीय नेहा कुमारी मूल रूप से अरवल जिले के रामपुर गांव निवासी लालदेव चौधरी की पुत्री थी।

    By Deepak Singh Edited By: Radha Krishna Updated: Thu, 28 Aug 2025 11:37 AM (IST)
    Hero Image
    बालू लदे ट्रक ने 5 साल की बच्ची को रौंदा

    जागरण, संवाददाता, आरा(भोजपुर)। भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत नासरीगंज-सकड्डी हाइवे पर नूरपुर गांव के समीप गुरुवार की सुबह बालू लदे ट्रक से कुचलकर एक बच्ची की मौत हो गई। मृतका पांच वर्षीय नेहा कुमारी मूल रूप से अरवल जिले के रामपुर गांव निवासी लालदेव चौधरी की पुत्री थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में वह अपने नाना अमीरचंद चौधरी के घर आई हुई थी। सुबह सड़क से गुजरने के दौरान बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर मौत हो गई। दुर्घटना का कारण ओवरटेक और अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है। इधर, हादसे के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और नूरपुर गांव के समीप आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच 81 नासरीगंज-सकड्डी हाइवे को जाम कर दिया है।

    मौके पर अजीमाबाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगे हैं। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर बालू लदे ट्रक को जब्त कर लिया है। सड़क पर उतरे आक्रोशित लोग मुआवजा और अनियंत्रित परिचालन पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।