Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर में दोहरी त्रासदी: पति के निधन के अगले ही दिन पत्नी की ट्रेन से कटकर मौत

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 04:04 PM (IST)

    भोजपुर के बिहिया स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका सोनी कुमारी के पति की दो दिन पहले ही जहर खाने से मौत हुई थी। पति की मौत के सदमे में सोनी की तबीयत बिगड़ी और वह टहलने निकली थी, तभी यह हादसा हो गया। ढाई साल पहले उन्होंने प्रेम विवाह किया था। इस घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है।

    Hero Image

    परिजन का रो-रोकर बुरा हाल

    जागरण संवाददाता,आरा(भोजपुर)। पटना–डीडीयू रेलखंड पर बिहिया स्टेशन के समीप ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान तीयर थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव वार्ड संख्या 14 निवासी स्वर्गीय धुरान कुमार की 22 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को सदर अस्पताल, आरा में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतका के छोटे भाई संतोष कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व किसी कारणवश जहर खाने से सोनी के पति की मौत हो गई थी।


    पति की मौत के सदमे से सोनी की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद स्वजन उसे बिहिया थाना क्षेत्र के साहब टोला स्थित मायके ले आए और उसका इलाज कर रहे थे।

    बुधवार की रात सोनी घर से टहलने निकली थी। इसी दौरान बिहिया स्टेशन के ओवरब्रिज के नीचे वह ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    रात में उसके घर नहीं लौटने पर स्वजन ने तलाश की। गुरुवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि ट्रेन दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है। इसके बाद वे आरा रेल थाना पहुंचे और शव की पहचान की।

    ढाई साल पूर्व प्रेम-प्रसंग में हुई थी शादी

    बिहिया थाना क्षेत्र के साहब टोला निवासी सोनी कुमारी और तीयर थाना क्षेत्र के यादवपुर निवासी धुरान कुमार के बीच प्रेम प्रसंग था।

    मई 2023 में दोनों ने प्रेम विवाह किया था। शादी के ढाई साल के भीतर ही पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई। परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।