Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में इस जगह पर बनेगा तिरुपति बालाजी का मंदिर, भाजपा नेता ने किया भूमिपूजन

    By Niraj KumarEdited By: Piyush Pandey
    Updated: Fri, 27 Jun 2025 12:00 PM (IST)

    कोईलवर के बहियारा गांव में पूर्व राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा के पुत्र ऋतुराज सिन्हा और उनकी पत्नी ने तिरुपति बालाजी मंदिर के मॉडल पर एक भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया है। यह शाहाबाद क्षेत्र का अपनी तरह का पहला मंदिर होगा, जो सोन नदी के किनारे आध्यात्मिक और पर्यटन को बढ़ावा देगा। 

    Hero Image

    इस तरह बनेगा तिरुपति बालाजी का मंदिर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, कोईलवर (आरा)। जिले में कोईलवर के बहियारा में बालाजी तिरुपति मंदिर के मॉडल का मंदिर निर्माण होगा। पूर्व राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा के पुत्र भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा और उनकी पत्नी पल्लवी सिन्हा ने पैतृक गांव बहियारा में तिरुपति बाला जी मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके बाद मंदिर निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया। तमिलनाडु के चेन्नई के शक्ति जी के देखरेख में मंदिर का कार्य होगा। इस माह में ही तमिलनाडु से लगभग ढाई दर्जन मंदिर निर्माण के विशेषज्ञों की टीम बहियारा आएगी।

    ऋतुराज सिन्हा ने बताया कि तिरुपति बाला जी शैली में शाहाबाद जनपद का इकलौता मंदिर बनने जा रहा है। इससे सोन नद के मनोहारी दृश्य में आध्यात्म भी शामिल हो जाएगा और क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

    उन्होंने बताया कि मंदिर में भगवान विष्णु के अवतार तिरुपति बाला जी का दिव्य दर्शन होगा। मंदिर में ठीक बालाजी के पीछे की तरफ कुल देवता, बगल में महालक्ष्मी जी, बाएं में भगवान श्रीरामचंद्र जी विराजमान होंगे और प्रवेश द्वार पर गणपति जी और हनुमान जी की प्रतिमा होगी।