PM Modi भोजपुर के तीन रेलवे स्टेशनों को देंगे अमृत काल का उपहार, अगले 50 साल के हिसाब से ऐसा होगा विकास
भोजपुर दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन और बिहिया स्टेशन एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल अंतर्गत भोजपुर जिले के पीरो स्टेशन को रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत काल का तोहफा देंगे। आजादी के अमृत काल में देशभर के पांच सौ से ज्यादा स्टेशनों को अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस करने की योजना में इन स्टेशनों को चुना गया है।

जागरण संवाददाता, आरा: दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन और बिहिया स्टेशन एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल अंतर्गत भोजपुर जिले के पीरो स्टेशन को रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत काल का तोहफा देंगे।
आजादी के अमृत काल में देशभर के पांच सौ से ज्यादा स्टेशनों को अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस करने की योजना में इन स्टेशनों को चुना गया है।
इन ट्रेनों को आरा जंक्शन से चलाने की तैयारी
इधर, आरा जंक्शन वॉशपिट बनने के बाद सबसे पहले राजेंद्र नगर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन व गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन को आरा जंक्शन चलाया जाना है। इसको लेकर रेल मंत्रालय ने भी सहमति दे दी है और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह शीघ्र इसकी घोषणा कर सकते हैं।
कार्यक्रम को लेकर आरा जंक्शन और बिहिया स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया परिसर में मंच के साथ टेंट भी लगाया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वर्चुअल शामिल होंगे और लोगों को संबोधन करेंगे।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगर के गणमान्य लोगों को रेलवे आमंत्रित करेगा। योजना के अनुसार आरा जंक्शन के पुनर्निर्माण में 52 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे मुख्य भवन, सर्कुलेंटिंग एरिया और प्लेटफॉर्म पर जन सुविधाओं का विकास होगा।
एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए स्वचलित सीढ़ी और लिफ्ट लगेंगी। जंक्शन का नया स्वरूप आधुनिक भारत की तस्वीर प्रस्तुत करेगा। स्टेशनों का विकास आगामी 50 वर्ष की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया जाना है।
स्टेशनों पर फूड प्लाजा और सिटी सेंटर का निर्माण भी किया जाना है। रेलवे पटरियों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी। इसी वजह से मालगोदाम को यहां से कुल्हड़िया स्थानांतरित किया जा रहा है।
बिहिया स्टेशन का बनेगा नया भवन, पार्किंग होगा बड़ा
बिहिया स्टेशन के उन्नयन और जन सुविधाओं के विकास के लिए 23 करोड़ की राशि प्रस्तावित है। एस्कलेटर से युक्त फुट ओवर ब्रिज के साथ सर्कुलेटिंग एरिया में पार्किंग के साथ पार्क का भी निर्माण होगा। अभी स्टेशन का लुक अंग्रेजों के जमाने वाला है।
इसे भारतीयता के लुक में ढाला जाएगा। स्टेशन पर प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाएगा। महथिन माई मंदिर को ध्यान में रखकर स्टेशन के अप लाइन की ओर निकास द्वार को आकर्षक बनाया जाएगा।
पीरो में होंगे तीन प्लेटफॉर्म
डीडीयू रेल मंडल के अंतर्गत पीरो स्टेशन 12 करोड़ 50 लाख की लागत से अमृत स्टेशन बनेगा। यहां तीन प्लेटफ़ॉर्म, शौचालय, वेटिंग हॉल बनाए जाएंगे। पीरो स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया को बढ़ाया जाएगा, जिसमें पूरे परिसर में आकर्षित लाइट के साथ पेड़ पौधे लगाए जाएंगे।
मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक सह पीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि स्टेशन पर आवश्यकतानुसार लिफ्ट स्वच्छता निशुल्क वाई-फाई स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क आदि सुविधाएं शामिल होंगी। सितम्बर महीने से रेलवे की ओर से स्टेशन का कार्य शुरू किया जाएगा। हालांकि, पीएम के कार्यक्रम को लेकर यहां कोई तैयारी नहीं की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।