Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटर में छात्राओं का होगा ड्रेस, सरकार देगी पोशाक की राशि

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2022 03:58 AM (IST)

    वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कालेजों के इंटर की छात्राओं का ड्रेस कोड होगा।

    Hero Image
    इंटर में छात्राओं का होगा ड्रेस, सरकार देगी पोशाक की राशि

    इंटर में छात्राओं का होगा ड्रेस, सरकार देगी पोशाक की राशि

    जासं, आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कालेजों के इंटर की छात्राओं का ड्रेस कोड होगा। अब इंटर में पढ़ने वाली छात्राएं अलग-अलग ड्रेस में नहीं आएगी। सभी छात्राएं एक ड्रेस में कालेज आएगी। इसके लिए सरकार पोशाक की राशि देगी, लेकिन इस योजना का लाभ उसी छात्रा को मिलेगा, जिसकी उपस्थिति कालेज में कम से कम 75 प्रतिशत होगी। योजना से लाभ लेने के लिए छात्राओं को कालेज से संपर्क करना जरूर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक मैट्रिक तक छात्राओं को पोशाक की राशि मिलती रही है। इसके साथ ही अनुदानित व प्रस्वीकृत इंटरमीडिएट कालेजों के 12वीं के छात्राओं को मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए अंगीभूत और समग्र कालेजों को समग्र शिक्षा अभियान से यू-डायस नंबर लेना होगा। शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सह नोडल पदाधिकारी डीबीटी मनोज कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद अहसन को पत्र भेजा है। उसमें कहा है कि शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना की समीक्षा किये जाने पर यह संज्ञान में आया है कि उक्त योजना का लाभ अंगीभूत या संबद्ध कालेज व अनुदानित प्रस्वीकृत इंटर कालेजों में अध्ययनरत कक्षा 12वीं के विद्यालयों के बाद कालेज व प्लस टू विद्यालयों में अध्ययनरत इंटरमीडिएट की छात्राओं को पोशाक के लिए सरकार द्वारा राशि प्रदान की जाएगी।

    पोशाक के लिए मलेगा 1500 रुपये की राशि

    मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत अध्ययनरत छात्राओं को 1500 रुपये प्रति छात्रा की राशि उसके खाते में दी जाएगी। जिससे आपसी समन्वय स्थापित होगा। कालेज प्रशासन को यू-डायस नंबर को शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान संभाग से लेना होगा, ताकि इंटर में नामांकित छात्राओं की राशि मिल सके। शिक्षा विभाग ने इसके लिए अंगीभूत व संबद्ध कालेज प्रशासन की जल्द से जल्द इनका यू-डायस नंबर लेने को कहा है, ताकि नये सत्र में नामांकित छात्रा शताब्दी बालिका पोशाक राशि योजना से वंचित नहीं हो सके। यह योजना वर्ष 2011 से चल रही है। अभी तक योजना का लाभ किसी कालेज को नहीं मिला है।

    comedy show banner
    comedy show banner